बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभी जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह, आज जमानत पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में क्या हुआ? - ANANT SINGH

बाहुबली अनंत सिंह पिछले एक हफ्ते से जेल में बंद हैं. आज एमपी-एमएलए कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई हुई. पढ़ें बेल का क्या हुआ?

Anant Singh
अनंत सिंह की जमानत पर सुनवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2025, 1:46 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 2:14 PM IST

पटना:मोकामा के पूर्व विधायकअनंत सिंह24 जनवरी से पटना की बेऊर जेल में बंद हैं. मोकामा गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्होंने सरेंडर किया था. आज पटना एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई है. अनंत सिंह ने अपनी जमानत के लिए अदालत से अपील की थी.

अनंत सिंह की बेल पर सुनवाई:पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंचमहला थाने में दर्ज केस संख्या 4/25 को लेकर पुलिस से केस डायरी मांगी है. सिविल कोर्ट के अधिवक्ता दिनकर दुबे ने बताया कि बेल की अगली सुनवाई केस डायरी आने के बाद की जाएगी.

बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह (ETV Bharat)

24 जनवरी को किया था सरेंडर: मोकामा गोलीकांड में केस दर्ज होने के बाद अनंत सिंह ने 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. तब से वह पटना की बेऊर जेल में बंद हैं.

22 जनवरी को हुआ था गैंगवार:22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच गैंगवार हुआ था. 60-70 राउंड गोली चली थी. जिसके बाद दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज हुई थी. अनंत सिंह के अलावे उनके एक समर्थक भी इस मामले में जेल में बंद है. वहीं सोनू-मोनू गैंग का सरगना सोनू सिंह भी पुलिस गिरफ्त में है. हालांकि मोनू सिंह अभी भी फरार चल रहा है.

पूर्व विधायक अनंत सिंह (ETV Bharat)

क्यों चली थी गोली?:अनंत सिंह के मुताबिक सोनू-मोनू ने गांव के एक आदमी के घर पर कब्जा कर लिया था. उसी पीड़ित की मदद करने और सोनू-मोनू को समझाने गया था लेकिन उनलोगों ने हमारे लोगों पर फायरिंग कर दी. बदले में हमलोगों को भी गोली चलानी पड़ी. वहीं सोनू-मोनू के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक उनके बेटों की हत्या करने की नीयत से आए थे. आपको बताएं कि पहले सोनू-मोनू और उसके परिवार के साथ अनंत सिंह के अच्छे संबंध थे लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के 'जानी दुश्मन' बन गए.

सोनू-मोनू के परिवार के साथ अनंत सिंह (पुरानी तस्वीर) (ETV Bharat)

मोकामा गोलीकांड में 4 प्राथमिकी:मोकामा गोलीकांड में पुलिस ने चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पहली प्राथमिकी मुकेश कुमार ने सोनू-मोनू के खिलाफ रंगदारी और धमकी देने को लेकर दर्ज कराई है, दूसरी प्राथमिकी अनंत सिंह पर पुलिस ने दर्ज कराई है, जिसमें सरकारी काम में बाधा डालने और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन का आरोप है. तीसरी एफआईआर सोनू-मोनू के पिता ने अनंत सिंह पर दर्ज कराई, जिसमें हत्या की नीयत से फायरिंग करने का आरोप है. वहीं, चौथा केस अनंत समर्थक उदय यादव ने सोनू-मोनू पर दर्ज कराया है. उदय को ही गोली लगी थी.

ये भी पढ़ें:

जेल जाने से क्या समाप्त हो जाएगी अनंत सिंह की सियासत? नीतीश देंगे टिकट या मोकामा में होगा 'खेल'?

..जब मोकामा में हुई बाहुबलियों की एंट्री, बड़े सरकार से लेकर छोटे सरकार की पूरी कहानी यहां जानें

अनंत सिंह फायरिंग कांड : बिहार से लेकर झारखंड तक STF ने शुरू की छापेमारी, मोनू की तलाश तेज

अनंत सिंह ने जिस मुंशी के घर का ताला खुलवाने की कोशिश की, उसने बतायी फायरिंग की पूरी सच्चाई

मोकामा फायरिंग मामले में सोनू सिंह गिरफ्तार, अनंत सिंह का करीबी भी दबोचा गया

सोनू-मोनू ने 'छोटे सरकार' को दी खुली चुनौती, 68 की उम्र में 34 वाले से भिड़ेंगे तो क्या होगा?

गोलीकांड में अनंत सिंह के खिलाफ FIR, सोनू-मोनू के पिता का आरोप- हत्या करने आए थे पूर्व विधायक

अनंत सिंह पर कैसे हुई गोलियों की बौछार? 'छोटे सरकार' की जुबानी सुनिये

Last Updated : Jan 30, 2025, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details