बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर की नाली में खून बह रहा था, कमरे में पति-पत्नी का अधजला शव बरामद

घर के कमरे से पति-पत्नी का अधजला शव बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस एफएसएल टीम की मदद से छानबीन कर रही है.

नालंदा में दंपती का शव बरामद
नालंदा में दंपती का शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

नालंदाःबिहार के नालंदा में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस की ओर से हत्या की पुष्टि नहीं हो पायी है. घटना की सूचना मिलने के बाद एफएसएल की मदद से पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक दंपती का अधजला शव कमरे से बरामद किया गया है. रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि क्या मामला है?

"इलाके को सील कर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. जांच जारी है. फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही घटना का स्पष्ट पता चल पाएगा." -मुरली मनोहर आजाद, छबीलापुर थानाध्यक्ष

रविवार की रात की घटनाः दंपती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. घटना छबीलापुर थाना क्षेत्र दोगी गांव की है. मृतक की पहचान 54 वर्षीय विजय प्रसाद और उनकी 50 वर्षीया पत्नी कांति देवी के तौर पर हुई है. दंपती का शव सबसे पहले उसका बेटा ने देखा जो घटना की रात रविवार को वह घर में नहीं था. सुबह में आने के बाद घटना की जानकारी मिली.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

घर में मौजूद नहीं था बेटाः मृतक के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि वह गांव में ही दोस्त के घर चिकेन पार्टी करने गया था. रात में वहीं रह गया था. जब वह सुबह अपने घर आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. नाली में खून बह रहा था. घर के अंदर जाने पर उसने अपने माता-पिता को जला हुआ पाया. देखते ही उसके होश उड़ गए.

हत्या या आत्महत्याः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक विजय प्रसाद रात करीब 10 बजे तक गांव के मंदिर में भजन-कीर्तन में शामिल थे. आशंका जताया जा रहा है कि इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है आत्महत्या. घटनास्थल के पास एक दस्ताने भी बरामद हुए हैं. घर की छत पर बचा हुआ भोजन भी पड़ा था.

पुलिस को रिपोर्ट का इंतजारः घटना के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से कई साक्ष्य बरामद कर जांच के लिए लैब भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद घटना के बारे में खुलासा हो पाएगा. फिलहाल इलाके में सनीसनी फैल गयी है.

यह भी पढ़ेंःमौत के बाद मरीज की आंख निकाली, NMCH के डॉक्टर ने चूहे को ठहराया जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details