आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आए दंपती का पेट डॉगी गुम हो गया है. जिससे पर्यटक दंपति परेशान हैं. उन्होंने अपने डॉगी की खूब खोजबीन की, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा. परेशान दंपती ने अब लोगों से अपील की है कि जो भी उनके डॉगी का खोजने में मदद करेगा, उसे दस हजार रुपये इनाम में देंगे. पर्यटक दंपति ने सोशल मीडिया पर भी लापता पेट डॉगी खोजने में मदद करने की गुहार लगाई है. इसके साथ हीएसीपी ताज सुरक्षा से शिकायत की है.
ताजमहल घूमने आए दंपती का डॉगी लापता, खोजने वाले को 10 हजार इनाम का किया ऐलान - AGRA TAJMAHAL NEWS
आगरा के होटल में दो डॉग के साथ ठहरे थे गुरुग्राम के रहने वाले दंपती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मदद की अपील की
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 5, 2024, 1:30 PM IST
3 नवंबर को होटल से भागी डॉगीःगुरुग्राम निवासी विपायन एयर इंडिया में अधिकारी हैं. विपायन अपनी पत्नी कस्तूरी के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा एक नवंबर को आए थी. विपायन और कस्तूरी ने डॉगी को लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें कह रहे हैं कि हम लोग 1 नवंबर को आगरा आए तो होटल ताज व्यू में ठहरे. उनके साथ दो पेट भी डॉग थे. होटल पेट फ्रेंडली है. उनके यहां पर पेट के लिए सर्विस की सुविधा है. रविवार 3 नवंबर को सुबह साढे आठ बजे होटल के कर्मचारियों के हवाले अपने दो डॉग करके फतेहपुर सीकरी गए थे. इसके बाद साढे ग्यारह बजे होटल कर्मचारियों ने कॉल करके बताया कि हमारी डॉग भाग गई है. हम लोग तुरंत वहां से लौट कर आए. करीब एक बजे होटल आए तो पता चला कि साढे नौ बजे वहां से भाग गई थी. अंतिम बार मेट्रो स्टेशन पर दिखी थी.