नालंदा: बिहार के नालंदा में महज क्षणिक आवेश ने एक दंपती की जिंदगी छीन ली. पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि पति ने पत्नी के सामने सल्फास की गोलियां खा लीं. यह देख पत्नी ने भी उसी के सामने सल्फास खा ली. कुछ ही घंटों में दोनों की मौत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया. परिजनों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ऐसा कैसे हो गया. कुछ देर पहले तक तो सब ठीक था.
क्या है घटनाः नूरसराय थाना क्षेत्र के नादिऔना गांव की घटना है. मृतक की पहचान 57 वर्षीय अरुण कुमार और उनकी पत्नी नीलू देवी के तौर पर की गयी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आवेश में आकर पति अरुण कुमार ने पत्नी के सामने सल्फास की दो गोली खा ली. फिर पत्नी ने भी पति के सामने सल्फास की दो गोली खा ली.