बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले पति ने खाया जहर, फिर पत्नी ने भी चुनी वही राह: मामूली विवाद में खत्म हुई दो जिंदगियां - NALANDA COUPLE DIES

नालंदा में मामूली विवाद में पति और पत्नी ने एक के बाद एक करके जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों की मौत हो गयी.

Nalanda
नालंदा पुलिस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2024, 3:23 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में महज क्षणिक आवेश ने एक दंपती की जिंदगी छीन ली. पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि पति ने पत्नी के सामने सल्फास की गोलियां खा लीं. यह देख पत्नी ने भी उसी के सामने सल्फास खा ली. कुछ ही घंटों में दोनों की मौत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया. परिजनों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ऐसा कैसे हो गया. कुछ देर पहले तक तो सब ठीक था.

क्या है घटनाः नूरसराय थाना क्षेत्र के नादिऔना गांव की घटना है. मृतक की पहचान 57 वर्षीय अरुण कुमार और उनकी पत्नी नीलू देवी के तौर पर की गयी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आवेश में आकर पति अरुण कुमार ने पत्नी के सामने सल्फास की दो गोली खा ली. फिर पत्नी ने भी पति के सामने सल्फास की दो गोली खा ली.

रास्ते में हुई मौतः घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे. इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया. जहां दोनों की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. लोगों ने घटना की सूचना नूरसराय थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

"नादिऔना गांव में पारिवारिक कलह के चलते पति पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिससे दोनों की मौत हो चुकी है. घटना की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई में पुलिस जुटी है."- रजनीश कुमार राय, थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंःमजदूरों से भरी पिकअप पुल से टकराकर 20 फीट नीचे गड्ढे में गिरी, बच्ची समेत 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details