राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लव मैरिज करने पर युवक को परिवार सहित समाज से किया बहिष्कृत, आर्थिक दंड चुकाने के बाद भी मांगे पैसे - Couple Boycotted For Love Marriage - COUPLE BOYCOTTED FOR LOVE MARRIAGE

Couple Boycotted by community जोधपुर में लव मैरिज करने पर युवक को उसके परिवार सहित समाज से बहिष्कृत कर दिया. साथ ही अर्थदंड भी लगाया. परिवार की ओर से पैसे जमा करने के बाद और पैसों की मांग की गई और इनकार करने पर मारपीट की गई.

लव मैरिज करने पर समाज से किया बहिष्कृत
लव मैरिज करने पर समाज से किया बहिष्कृत (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 12:21 PM IST

जोधपुर.एक युवक को अपनी पंसद की युवती से शादी करना भारी पड़ गया. उसके प्रेम विवाह करने पर पूरे परिवार को समाज के लोगों ने बहिष्कृत कर दिया. परिवार पर आर्थिक दंड भी लगा दिया, जिसे परिवार ने चुका दिया. इसके बाद भी समाज के पंचों की ओर से आर्थिक दंड की राशि में बढोतरी की गई, जिसका विरोध करने पर घर के लोगों के साथ मारपीट की गई. परेशान युवक ने समाज के पंचों के खिलाफ माता का थान पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

जांच अधिकारी छेल सिंह ने बताया कि दिनेश पुत्र मानाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसने 18 माह पहले लव मैरिज की थी. इसके चलते समाज के पंचों ने उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया था. साथ ही कहा कि जब तक समाज का आर्थिक दंड नहीं भर देंगे तब तक परिवार को वापस शामिल नहीं किया जाएगा. इसको लेकर कई बार वार्ता हुई. हाल ही में 14 जून को समाज के बासनी तंबोलिया स्थित भवन में पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें समाज के 16 खेड़ा के पंच एकत्र हुए. पंचों ने 16 जून को आदेश पारित किया और ढाई लाख रुपए का दंड लगाया. इस दौरान पीड़ित परिवार को प्रवेश नहीं दिया. सबको भवन के बाहर रखा गया.

पढ़ें.लव मैरिज से खफा चाचा और परिजनों ने भतीजी के ससुर व जेठ की हत्या की, चार लोग हिरासत में

ढाई लाख दंड दिया तो एक लाख और मांगे :पीड़ित दिनेश के अनुसार समाज के पंचों ने ढाई लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया, जिसमें उन्होंने भर भी दिया. इस दौरान पंचायत चलती रही. रात को 9 बजे परिवार के लोगों को अंदर बुलाया और कहा कि एक लाख रुपए का दंड और भरना होगा, इसकी व्यवस्था कर लो. इस पर हमने एक लाख रुपए देने से इनकार कर दिया. दिनेश ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि समाज के बाबूलाल फौजी, प्रेम पंवार, हरचंद, ओमाराम पंवार, विश्नाराम सुरपुरा, पुखराज सुरपुरा, राकेश, बालूराम ने रुपए नहीं देने पर परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. घटना में उसके भाई रमेश घायल हो गए. पंचों ने बिना आर्थिक दंड भरे समाज में शामिल नहीं करने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details