जोधपुर.एक युवक को अपनी पंसद की युवती से शादी करना भारी पड़ गया. उसके प्रेम विवाह करने पर पूरे परिवार को समाज के लोगों ने बहिष्कृत कर दिया. परिवार पर आर्थिक दंड भी लगा दिया, जिसे परिवार ने चुका दिया. इसके बाद भी समाज के पंचों की ओर से आर्थिक दंड की राशि में बढोतरी की गई, जिसका विरोध करने पर घर के लोगों के साथ मारपीट की गई. परेशान युवक ने समाज के पंचों के खिलाफ माता का थान पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
जांच अधिकारी छेल सिंह ने बताया कि दिनेश पुत्र मानाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसने 18 माह पहले लव मैरिज की थी. इसके चलते समाज के पंचों ने उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया था. साथ ही कहा कि जब तक समाज का आर्थिक दंड नहीं भर देंगे तब तक परिवार को वापस शामिल नहीं किया जाएगा. इसको लेकर कई बार वार्ता हुई. हाल ही में 14 जून को समाज के बासनी तंबोलिया स्थित भवन में पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें समाज के 16 खेड़ा के पंच एकत्र हुए. पंचों ने 16 जून को आदेश पारित किया और ढाई लाख रुपए का दंड लगाया. इस दौरान पीड़ित परिवार को प्रवेश नहीं दिया. सबको भवन के बाहर रखा गया.