जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से देशी कट्टा बरामद हुआ है. सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के बैग से देशी कट्टा निकला. सीआईएसएफ ने आरोपी को पड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी करौली निवासी एडवोकेट संतोष कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पिछले सप्ताह 21 फरवरी को भी एक यात्री के पास एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस बरामद हुआ था.
एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे एक यात्री इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के बैग में देशी कट्टा बरामद हुआ. यात्री से पूछताछ की गई, तो वह संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को पड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी करौली निवासी संतोष कुमार है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके एक गिरफ्तार कर लिया गया है. अब एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर देशी कट्टा लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचने का क्या मकसद था.