नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दो दिन से लगातार एग्जिट पोल के नतीजों से देश की जनता को भ्रमित करने की नाजायज कोशिश की जा रही है. एग्जिट पोल खुद अपने आप को झूठा और गलत साबित कर रहे हैं. एग्जिट पोल करने वालों ने खुद को एक्सपोज कर दिया है. क्योंकि उन्होंने अपने एग्जिट पोल के नतीजों को हास्यास्पद बना दिया है. उन्होंने कहा कि अनेक बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं.
संजय सिंह ने कहा कि झारखंड में सीपीआईएम चुनाव नहीं लड़ रही है. उसे दो सीट दे रहे हैं. दूसरा तमिलनाडु में कांग्रेस 9 सीट पर चुनाव लड़ रही है. उसे 15 सीट पर जिताया जा रहा है. तीसरा उत्तराखंड में कुल 5 सीट है, बीजेपी को 6 सीट पर विजयी बताया जा रहा है. बीजेपी को तमिलनाडु में 37 प्रतिशत वोट शेयर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सातों सीटों के कल आएंगे चुनावी नतीजे, इन जगहों पर होगी वोटों की गिनती
हरियाणा में 10 सीट है लेकिन 16 से 19 सीटें आएंगी. हिमाचल प्रदेश में कुल 4 सीट हैं, छह से 8 सीटों पर नतीजे आने के एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है. राजस्थना में कुल 25 सीटें हैं. एग्जिट पोल में 33 सीटों के नतीजे बताए जा रहे हैं. बिहार में चिराग पासवान की पार्टी 5 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि उन्हें 6 सीट पर विजयी दिखाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का 7 प्रतिशत वोट बढ़ाया गया. एनडीए का 4 प्रतिशत वोट शेयर घटाया गया.