दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मतगणना को प्रभावित करने के लिए एग्जिट पोल के नतीजों से देश को भ्रमित किया जा रहा है- संजय सिंह - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RAJYASABHA MP SANJAY SINGH ON EXIT POLL: आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजों से देश को भ्रमित किया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दो दिन से लगातार एग्जिट पोल के नतीजों से देश की जनता को भ्रमित करने की नाजायज कोशिश की जा रही है. एग्जिट पोल खुद अपने आप को झूठा और गलत साबित कर रहे हैं. एग्जिट पोल करने वालों ने खुद को एक्सपोज कर दिया है. क्योंकि उन्होंने अपने एग्जिट पोल के नतीजों को हास्यास्पद बना दिया है. उन्होंने कहा कि अनेक बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं.

संजय सिंह ने कहा कि झारखंड में सीपीआईएम चुनाव नहीं लड़ रही है. उसे दो सीट दे रहे हैं. दूसरा तमिलनाडु में कांग्रेस 9 सीट पर चुनाव लड़ रही है. उसे 15 सीट पर जिताया जा रहा है. तीसरा उत्तराखंड में कुल 5 सीट है, बीजेपी को 6 सीट पर विजयी बताया जा रहा है. बीजेपी को तमिलनाडु में 37 प्रतिशत वोट शेयर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली की सातों सीटों के कल आएंगे चुनावी नतीजे, इन जगहों पर होगी वोट‍ों की ग‍िनती

हरियाणा में 10 सीट है लेकिन 16 से 19 सीटें आएंगी. हिमाचल प्रदेश में कुल 4 सीट हैं, छह से 8 सीटों पर नतीजे आने के एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है. राजस्थना में कुल 25 सीटें हैं. एग्जिट पोल में 33 सीटों के नतीजे बताए जा रहे हैं. बिहार में चिराग पासवान की पार्टी 5 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि उन्हें 6 सीट पर विजयी दिखाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का 7 प्रतिशत वोट बढ़ाया गया. एनडीए का 4 प्रतिशत वोट शेयर घटाया गया.

बहुजन समाज पार्टी का 14 प्रतिशत वोट शेयर दिखाया गया. केरल में एनडीए को 27 प्रतिशत वोट शेयर दिखाया गया है. एग्जिट पोल फर्जी है. एग्जिट पोल करने वालों ने यह साफ कर दिया है कि उनके एग्जिट पोल पर भरोसा न करें. 2004 में इंडिया साइनिंग का जोरदार नारा दिया गया था. एग्जिट पोल में एक ने 268 सीट दी थी. दूसरे ने 267 सीट दी थी. तीसरे ने 270 और चौथे ने 263 और पांचवे ने 265 सीट दी थी.

लेकिन जब नतीजे आए तो 2004 में बीजेपी ध्वस्त हो गई. 2021 में पश्चिम बंगाल में चुनाव में पीएम ने 200 पार का नारा दिया था. एग्जिट पोल में एक ने 121, दूसरे ने 148, तीसरे ने 115, चाथे ने 185 सीटें दी. लेकिन जब नतीजे आए तो बीजेपी की कुल 70 सीट आई. एग्जिट पोल अनेकों बार गलत साबित हुए हैं.

बंद होना चाहिए एग्जिट पोल

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश में एग्जिट पोल बंद होना चाहिए. ये मतगणना से पहले चुनाव आयोग और तंत्र को प्रभावित करता है. एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव परिणाम से अलग होने पर कोई जवाबदेही नहीं होगी. दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में एग्जिट पोल गलत होने पर क्या इन लोगों ने माफी मांगी थी. कल मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर यह सुनिश्चित करना होगा कि एक भी वोट में भाजपा के लोग गड़बड़ी न कर सकें.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में नहीं चला केजरीवाल का 'इमोशनल कार्ड', Exit Poll ने साफ कर द‍िया पूरा पॉल‍िट‍िकल सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details