नैनीताल:उत्तराखंड में निकाय चुनावों में वोटों की गिनती यानी मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी. राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार की ओर से नैनीताल हाईकोर्ट में इस आशय की जानकारी दी गई. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष पद की मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में किए जाने की मांग को लेकर दायर उमा पंवार गुप्ता की याचिका निस्तारित कर दी है.
कोर्ट में राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार ने रखा पक्ष: नैनीताल हाईकोर्ट न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ ने 10 जनवरी को याचिका निस्तारित कर दी थी. याचिका में मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष पद की मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करने की मांग की गई थी. इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि निकाय चुनावों की मतगणना पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरे में की जाती है. निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता संजय भट्ट ने इस आशय का पूर्व में जारी आदेश भी कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद याचिका निस्तारित कर दी.