दंतेवाड़ा:एंटी करप्शन ब्यूरो ने चिकित्सा विभाग ने पदस्थ बीएमओ को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बीएमओ पर आरोप है कि वो काम के बदले पैसों की मांग कर रहा था. फरियादी ने जब उसकी बात नहीं मानी तब उसने उसका पेमेंट रोक दिया. प्रार्थी ने इस बात की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने बीएमओ को रिश्वत लेते ट्रैप करने का प्लान बनाया. फरियादी को केमिकल लगे नोट दिए. नोट लेकर फरियादी अफसर के पास गया. जैसे ही बीएमओ ने घूस के पैसे लिए पहले से अलर्ट एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीएमओ को किया गिरफ्तार: बीएमओ डॉ वेणुगोपाल राव पर आरोप था कि वो चिरायु स्कीम में लगी गाड़ी के लंबित भुगतान के लिए पैसों की मांग कर रहा था. आरोप है कि बीएमओ ने तीस हजार रुपए घूस की मांग की थी. दो किश्तों में घूस देने का मामला तय हुआ था. घूस की रकम जैसे ही बीएमओ ने प्रार्थी के हाथों से ली वैसे ही उसे पकड़ लिया गया.