सूर्य मंदिर में कूलर (ETV Bharat) मसौढ़ी:बिहार में भीषण गर्मी से हर तबका का परेशान है, सुबह 9:00 बजने के साथ ही जलाने वाली गर्मी का एहसास होने लगता है. ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए पटना से सटे मसौढ़ी के मणिचक धाम स्थित भगवान सूर्यनारायण के मंदिर में भी कूलर लगाया गया है, ताकि भगवान को भी इस गर्मी से निजात मिल सके.
सूर्य मंदिर में लगा कूलर (ETV Bharat) सूर्य देव खाएंगे कूलर की हवा: श्री मणिचक सूर्य मंदिर धाम कमेटी के सचिव नवल भारती ने बताया कि जिस तरह से गर्मी पड़ रही है, हर तरफ लोग परेशान हैं. लगातार हीट वेव से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. पशु-पक्षी से लेकर हर कोई परेशान हैं. वहीं भगवान को इस गर्मी से बचाने के लिए सभी ने मिलकर मंदिर में एक कूलर लगाया है ताकि भगवान को भी ठंडक मिले.
"भीषण गर्मी से हर तबका परेशान है, चाहे वह पशु-पक्षी, जानवर हो या इंसान हो. ऐसे में भगवान को इस गर्मी से बचाने ने के लिए हम लोगों ने भगवान के घर में कूलर लगाया है, ताकि उन्हें भी गर्मी से राहत मिले."-नवल भारती, सचिव, श्रीमणिचक सूर्य नारायण धाम
मसौढ़ी का सूर्य मंदिर (ETV Bharat) कूलर देखने पहुंचे श्रद्धालु:वहीं मंदिर में भगवान सूर्य के लिए कूलर लगने के बाद कई श्रद्धालु इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. उनका मानना है कि भीषण गर्मी में कूलर लग जाने से भगवान सूर्य भी ठंडे बने रहेंगे और उन्हें इस हीट वेव से राहत मिलेगी. बता दें कि बिहार में हीट वेव से मौत का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में कुल 22 लोगों की मौत जान जा चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक लू का अलर्ट भी जारी किया है.
यह भी पढ़ेंःकब तक जारी रहेगी भीषण गर्मी, कब होगी बारिश, आईएमडी ने दे दी अच्छी खबर - Weather Update