उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

115 वन दरोगा संभालेंगे जंगलों का जिम्मा, यूएफटीए में हुआ दीक्षांत समारोह - CONVOCATION CEREMONY IN NAINITAL

उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. 115 वन दरोगा पासआउट हुए हैं.

CONVOCATION CEREMONY IN NAINITAL
हल्द्वानी में दीक्षांत समारोह का आयोजन (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 28, 2024, 6:36 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी (यूएफटीए) में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तराखंड और पंजाब के कुल 115 प्रशिक्षणार्थी (वन दरोगा) 6 माह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वन जंगलों की सुरक्षा करेंगे. प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके वन दरोगाओं की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए.

115 वन दरोगा संभालेंगे जंगलों का जिम्मा:परेड की सलामी उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. धनंजय मोहन द्वारा ली गई. परेड के दौरान सभी वन दरोगा में जोश और उत्साह नजर आया. साथ ही इन्हें वन विभाग द्वारा शपथ दिलाई गई. दीक्षांत समारोह में 115 वन दरोगा में उत्तराखंड के सभी वन प्रभागों और पंजाब प्रांत के प्रशिक्षु शामिल रहे.

115 वन दरोगा संभालेंगे जंगलों का जिम्मा (VIDEO-ETV Bharat)

प्रमुख वन संरक्षक बोले अच्छे से निभाएं अपनी जिम्मेदारी:वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक हॉफ धनंजय मोहन ने बताया कि सभी वन दरोगा अब अपने-अपने वन विभाग को सेवाएं देंगे और इन्हें वन विभाग से संबंधित सभी उच्च गुणवत्ता की ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको नेचर बचाने का जिम्मा मिला है. हमेशा प्रकृति के करीब रहने का सुनहरा मौका मिला है. ऐसे में यह जिम्मेदारी सभी को अच्छी तरह निभानी होगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details