छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह संपन्न, विकसित भारत के संकल्प के लिए छात्रों को किया प्रेरित - hemchand Yadav university - HEMCHAND YADAV UNIVERSITY

दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. इस दौरान राज्यपाल और सीएम साय समारोह में शामिल हुए. उन्होंने विकसित भारत के संकल्प के लिए छात्रों को प्रेरित किया.

Convocation ceremony at Hemchand University
हेमचंद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह संपन्न (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 7, 2024, 9:06 PM IST

हेमचंद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

दुर्ग:जिले केहेमचंद यादव विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री दुर्ग पहुंचे. यहां बीआईटी कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और सीएम शामिल हुए. इस मौके पर विधायक और विभिन्न कॉलेज से प्रोफेसर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. इस दीक्षांत समारोह में रायपुर एसएसपी संतोष सिंह और आईजी रतनलाल डांगी को भी डॉक्टरेट की उपाधि मिली. इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने सफल हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी.

बहुत खुशी की बात है कि आज मैं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुआ. मैं कामना करता हूं कि यह विश्वविद्यालय और अन्य विषयों में आगे बढ़े, जिसका लाभ यहां के छात्रों को मिल सके. -रमेन डेका, राज्यपाल

सीजीपीएससी भर्ती घोटाले की होगी जांच:इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रबंधन 9 सालों से लंबित मांग कर रहे हैं. यूटीडी और ऑडिटोरियम की घोषणा की गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किए थे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सीजीपीएससी भर्ती मामले की जांच सीबीआई की ओर से कराई जा रही है. छत्तीसगढ़ में जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. जिसके साथ एक अच्छे मानव संसाधन का निर्माण होगा."

इस मौके पर विधायक गजेन्द्र यादव, ललित चंद्राकर, रिकेश सेन, प्रशासनिक अधिकार और विभिन्न कॉलेज के प्रोफेसर शामिल हुए. इस दीक्षांत समारोह में 68 विद्यार्थियों को शोध उपाधि और 48 विद्यार्थियों को विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में प्रथम आने पर स्वर्ण मेडल पदक प्रदान किए गए.

छोटे से गांव से IIT तक का सफर, जानिए आर यीशु धुरंधर को किसने बनाया अव्वल - R yeshu Dhurandhar
हेमचंद विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णु देव साय होंगे शामिल - Hemchand University convocation
सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री - सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details