बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण मामले में दोषी को 25 साल की सजा, पॉक्सो की विशेष कोर्ट का फैसला - POCSO special court decision - POCSO SPECIAL COURT DECISION

Convicted In Kidnapping Case : सुपौल के राघोपुर थाना इलाके के दीवानगंज गांव में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पॉक्सो की विशेष अदालत ने अहम फैसला सुनाया है. दोषी को 25 साल के सश्रम कारावास और 25 हजार का जुर्माना लगाया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 10:42 PM IST

सुपौल: सुपौल में 2021 में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में सुपौल सिविल कोर्टस्थित पॉक्सो की विशेष अदालत ने दोषी को 25 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाया है. साथ ही दोषी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सुपौल में अपहरण मामले में दोषी को सजा: बता दें कि तीन वर्ष पहले अपहरण मामले में सोमवार को जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश षष्‍ठम सह विशेष न्‍यायाधीश पॉक्‍सो वृज किशोर सिंह की अदालत ने मो. आसीफ को विभिन्न धाराओं में दोषी करार देते हुए 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. अर्थदंड की राशि नहीं देने पर दोषी को छह माह की अतिरिक्‍त कारावास की सजा भुगतनी होगी.

जुर्माना नहीं देने पर एक माह की अतिरिक्त कारावास:पॉक्‍सो सेक्‍सन 363 के तहत पांच वर्ष की सजा एवं पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है. जुमाने की राशि नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. सभी सजा साथ-साथ चलेगी. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से अधिवक्‍ता नीलम कुमारी व बचाव पक्ष से अधिवक्ता हरेकृष्‍ण यादव एवं नंदलाल प्रसाद थे.

तीन वर्ष पहले नाबालिग का किया था अपहरण: मालूम हो क‍ि 16 जून 2021 को राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में परिजनों ने थाना में आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी एवं आरोप‍ियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं 18 नवंबर को आरोपी के खिलाफ न्‍यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया था.

आरोपी को हाईकोर्ट ने दी थी जमानत: आरोपी मो. आसीफ को 19 मई 2023 को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गया था. इस मामले में डॉक्‍टर सहित कुल नौ लोगों की गवाही दिलायी गयी. 25 अप्रैल 2024 को न्‍यायालय में तारीख पर पहुंचे आरोपी मो आसीफ को न्‍यायाधीश के द्वारा दोषी करार देते हुए पुन: कस्‍टडी में ले लिया गया.

क्‍या था मामला:राघोपुर थाना क्षेत्र दीवानगंज निवासी एक नाबालिग लड़की को कुछ लड़कों द्वारा 16 जून 2021 की संध्या अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी मो. इस्माइल के पुत्र मो आसिफ को नाजमद अभियुक्त बनाया. आवेदन में लड़की के पिता ने बताया कि उनकी लड़की पहले अपने नानी गांव सुपौल में रह रही थी. जहां मो आसिफ ने अन्य तीन चार लोगों के साथ मिलकर हथियार का भय दिखाकर उसका अपहरण कर लिया.

आरोपी फोन पर देता था धमकी: लड़की के पिता ने आवेदन में बताया गया था कि गत कई महीने से मो आसिफ उसे फोन कर धमकी भी देता था. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 18 जून 2021 की संध्या त्रिवेणीगंज से मो आसिफ को गिरफ्तार करने के साथ साथ अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया था.

ये भी पढ़ें

बक्सर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा, शादी का झांसा देकर घटना को दिया था अंजाम - Rapist punished in Buxar

Bhagalpur News: दुष्कर्म के प्रयास मामले में पास्को कोर्ट दोषी को सुनाई 10 वर्ष की सजा, ठोंका एक लाख का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details