छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में झूठ और लालच देकर कराया जा रहा धर्मांतरण, कठोर कानून से लगेगी रोक

Conversion is big problem in Chhattisgarh कांकेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए भोजराज नाग ने एक बार फिर धर्मांतरण पर अपने तीखे तेवर दिखाए हैं. धमतरी दौरे पर भोजराज नाग ने कहा कि कठोर कानून बनाकर जबरन धर्मांतरण पर काबू किया जा सकता है. BhojRaj Nag

Conversion is big problem in Chhattisgarh
धर्मांतरण रोकने के लिए बने कठोर कानून

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 5, 2024, 8:31 PM IST

कांकेर: बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार किए जाने वाले भोजराज नाग ने धर्मांतरण को लेकर अपनी सख्त राय मीडिया के सामने रखी. कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वो पहली बार धमतरी दौरे पर पहुंचे थे. नाग ने कहा कि धर्मांतरण के शिकार सिर्फ आदिवासी समाज के लोग नहीं हो रहे. दूसरे समाज के लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है. धर्मांतरण के इस खेल में झूठ, प्रलोभन और भ्रम का सहारा कुछ लोग ले रहे हैं. कठोर कानून बनाकर इस पर रोक लगाया जाना चाहिए.

पहले सिर्फ आदिवासी समाज को निशाना बनाया जा रहा था अब दूसरे समाज के लोगों को भी प्रलोभन दिया जा रहा है. झूठ और लालच के बल पर धर्मांतरण किया जा रहा है. धर्मांतरण को रोकने के लिए हर हाल में कड़े से कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए. कानून कड़ा होगा तो धर्मांतरण की समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी. - भोजराज नाग, लोकसभा प्रत्याशी, कांकेर सीट

कांकेर में खिलेगा कमल:धमतरी दौरे पर भोजराज नाग ने दावा किया कि कांकेर में कमल फिर खिलने वाला है. पीएम मोदी की गारंटी और केंद्र और राज्य की योजनाएं जनता को पंसद हैं. दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्ति हम बनने जा रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. इस बार का चुनाव विकास का चुनाव है. हम विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे. विधानसभा चुनाव में जिस तरह से पार्टी का साथ जनता ने दिया उसी तरह लोकसभा में भी मिलेगा.

कांग्रेस को कोसा: मीडिया से बातचीत में भोजराज नाग ने कांग्रेस को जमकर कोसा. भोजराज नाग ने कहा कि पांच साल कांग्रेस की सरकार रही. कांग्रेस के शासनकाल में विकास पूरी तरह से ठप पड़ गया था. छत्तीसगढ़ आतंक और नक्सलवाद का गढ़ बनता जा रहा था. बीजेपी की सरकार अब केंद्र और राज्य में दोनों जगह है. आतंक और नक्सलवाद को हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.

धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय की दो टूक, लालू यादव पर किया पलटवार, खुद को बताया मोदी का परिवार
बस्तर से बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप का कांग्रेस पर अटैक, दीपक बैज नहीं हैं चुनौती
धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, वायरल वीडियो पर कांग्रेस विधायक कविता का पलटवार, कहा- "भाजपा ने एक बेटी को लज्जित करने का काम किया"

ABOUT THE AUTHOR

...view details