राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल में तिलक लगाकर आने को लेकर विवाद, टीचर्स को निकालने की मांग को लेकर हंगामा - Controversy over Tilak in School - CONTROVERSY OVER TILAK IN SCHOOL

कोटा के एक निजी स्कूल में छात्राओं का तिलक मिटाने की बात को लेकर हंगामा हो गया. पेरेंट्स ने ऐसे टीचर्स को निकालने की मांग की. हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पेरेंट्स ने शिकायत को लेकर जानकारी नहीं दी.

Controversy over girls coming to school with tilak on
स्कूल में तिलक लगाकर आने को लेकर विवाद (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 5:25 PM IST

स्कूल में तिलक लगाकर आने को लेकर विवाद (वीडियो ईटीवी भारत कोटा)

कोटा: निजी स्कूल में तिलक लगाकर आने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. उसमें आज स्कूल की छुट्टी होने के बाद कुछ पेरेंट्स और उनके साथ आए लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पेरेंट्स को थाने में कंप्लेंट देने की बात कह कर रवाना किया. दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन का कहना है कि शिकायत लेकर आए लोग बात करने को ही तैयार नहीं थे. वे लोग हमें शिकायत के बारे में जानकारी देते, तो एक्शन लिया जाता.

मामले के अनुसार एसपी ऑफिस चौराहे स्थित एक निजी स्कूलों में सैकड़ों की संख्या में युवक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया के नेतृत्व में पहुंचे. इन्होंने स्कूल में छात्राओं को तिलक लगाकर आने पर डांटने का मुद्दा उठाया. साथ ही कहा कि छात्राओं का तिलक मिटा दिया गया. इस दौरान कुछ पेरेंट्स भी शामिल थे. एक छात्रा के भाई चंदन चौरसिया का कहना है कि कई छात्राओं को इस तरह से मना किया गया है.

पढ़ें:Rajasthan Tilak disputes : स्कूल में तिलक लगाने पर छात्र को समुदाय विशेष के स्टूडेंट्स ने पीटा, अलवर के रामगढ़ का है मामला

विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे मनीष सामरिया का कहना है कि स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. जो टीचर्स तिलक लगाकर आने की मना कर रहे थे, उन्हें सामने नहीं लाया जा रहा है. ऐसे टीचर्स को स्कूल से निकाल देना चाहिए. आरोप है कि जब टीचर से छात्राओं ने बात की, तो उन्होंने कहा कि वह दूसरे धर्म की है, इसीलिए लोग हंगामा करने पहुंचे हैं. दूसरी तरफ, स्कूल के प्रिंसिपल तविंदर मीत ग्रोवर का कहना है कि शिकायत करने आए लोग पूरी बात नहीं बता रहे हैं. स्कूल पूरी तरह से चाइल्ड फ्रेंडली है. हमें शिकायत करते, तो हम तुरंत समाधान कर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details