होली के हुड़दंग में युवक की मौत का लाइव वीडियो. आगरा: ताजनगरी आगरा के ट्रांसयमुना कॉलोनी में दोपहर को होली खेलते समय अचानक दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान सड़क पर खड़े एक युवक के सिर और छाती में ईंट लग गया. इससे युवक अचानक से सड़क पर गिर पड़ा.
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. घटना सुबह 11:30 बजे की बताई जा रही है. ट्रांसयमुना कॉलोनी के चार सैय्यद सब्जी मंडी, नारायच के रहने वाले विकास ने बताया कि सड़क पर अपने बड़े भाई रवि और दोस्तों के साथ होली खेल रहा था.
इस दौरान कुछ युवक आए और पथराव शुरू कर दिया. पथराव में भाई रवि (22) के छाती और सिर में ईंट लग गई. जिससे भाई मौके पर अचेत होकर गिर पड़ा. भाई के सिर से लगातार खून निकल रहा था. परिजनों ने भाई का हाल देखकर तत्काल पुलिस को कॉल किया. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस भाई को पास के अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने भाई को मृत घोषित कर दिया. हमलावर चेहरे पर रंग लगाकर आए थे. जिससे उनकी पहचान न हो सके. भाई की हत्या से घर मे कोहराम मच गया. वही क्षेत्र में भी तनाव का माहौल है. पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ और डीसीपी सिटी सूरज राय भी पहुंचे.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना ट्रांसयमुना और एत्माद्दौला पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस आयुक्त ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. पूछताछ करने पर पता चला कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें पथराव भी हुआ.
जिसकी लाइव सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली है. परिवार की तहरीर पर युवक की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. त्योहार के दिन घटना होने से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. लॉ एंड आर्डर को ठीक रखने के लिए इलाके में फ्लैग मार्च के साथ अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया हैं. परिवार से भी पुलिस लगातार संपर्क बनाए हुए है.
ये भी पढ़ेंः मातम में बदली होली की खुशियां; 5 लोगों को रौंदकर बेकाबू कार घर में घुसी, दो की मौत,तीन घायल