मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

योगी से दो कदम आगे बढ़कर मोहन यादव ने दिया नया नारा तो कांग्रेस की भौंहें तनी

बीजेपी के आक्रामक बयानबाजी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने बीजेपी के "बंटेंगे तो कटेंगे" के जवाब में अपना नया नारा दिया है.

mohan yadav new slogan
मोहन यादव ने दिया नया नारा तो कांग्रेस की भौंहें तनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

भोपाल।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी के "बंटेंगे तो कटेंगे" के नारे के बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के ताजा बयान से सियासत गर्माई हुई है. डॉ.मोहन यादव ने नारा दिया है "छेड़ोगे तो हिंदू छोडे़गा नहीं". इसके बाद लेकर देशभर की सियासत में फिर हलचल पैदा हो गई. कांग्रेस ने बीजेपी पर इन नारों के जरिए चुनाव को सांम्प्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश से इन नारों की काट भी ढूंढ़ ली है और एक नया नारा दिया है. मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए मध्यप्रदेश आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बीजेपी के नारों के जवाब में "पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे" का नारा दिया है.

सचिन पायलट बोले- नौजवानों को कैसे संस्कार देंगे

मुख्यमंत्री योगी का नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक सियासत गर्माई हुई है. महाराष्ट्र में कई स्थानों पर योगी की तस्वीरें उनके बयान के साथ लगाई गई हैं. इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को नसीहत दी है. बुधनी और विजयपुर में चुनाव प्रचार के पहले भोपाल में मीडिया से रूबरू हुए छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी और कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा "मुझे बड़ा अफसोस होता है जब वे हल्की भाषा का उपयोग करते हैं. लोकसभा चुनाव में बयान दिए गए कि कांग्रेस का शासन आने पर मंगलसूत्र छिन जाएगा. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा लगा रहे हैं कि 'बटेंगे तो कटेंगे'. लेकिन कांग्रेस सकारात्मक नारा देना चाहती है. हम कहते हैं कि 'पढेंगे तो बढ़ेंगे'. नौजवानों को इस तरह के संस्कार देना चाहिए.

बीजेपी के आपत्तिजनक नारों की कांग्रेस ने की आलोचना (ETV BHARAT)

अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर उखड़े कांग्रेसी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के बयान के बाद बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बयान दिया. इंदौर में कार्यकर्ताओं के दीपावली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री यादव ने बयान दिया "हिंदू किसी को डराता नहीं है, हिंदू किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन यदि कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं." मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता उखड़े हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा "यह मुख्यमंत्री की नहीं एक छुटभैया नेता की भाषा है. मानवता ही महत्वपूर्ण है, यह भगवान राम और कृष्ण की सीख है. संवैधानिक पद पर बैठकर कोई इस तरह की भाषा कोई बोलता है तो यह अपराध है."

ये खबरें भी पढ़ें...

रात में लाठी बरसाकर क्या मैसेज दे रहे सीएम? जीतू पटवारी ने शिव-सिंधिया-मोहन को घेरा

'ज्यादा मत बोलो, जितना बोलोगे उतना फंसोगे' मोहन यादव का अंदाज देख कलेक्टरों को आया पसीना

लगातार सामने आ रहे विवादित बयान

विवादित बयानों का सिलसिल यहीं नहीं रुका. महाराष्ट्र, झारखंड राज्य के चुनाव के अलावा विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान लगातार ऐसे ही बयान सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी ने प्रचार के दौरान 15 मिनट वाला एक और विवादित बयान दिया. उधर, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया कि बीजेपी के पदाधिकारी और नेता आतंकवादी हैं. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार केडी शर्मा कहते हैं "चुनाव में मतदाताओं का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं, लेकिन नेताओं को सामाजिक समरसता का ध्यान रखना चाहिए और इस तरह के बयानों से बचना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details