भोपाल।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी के "बंटेंगे तो कटेंगे" के नारे के बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के ताजा बयान से सियासत गर्माई हुई है. डॉ.मोहन यादव ने नारा दिया है "छेड़ोगे तो हिंदू छोडे़गा नहीं". इसके बाद लेकर देशभर की सियासत में फिर हलचल पैदा हो गई. कांग्रेस ने बीजेपी पर इन नारों के जरिए चुनाव को सांम्प्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश से इन नारों की काट भी ढूंढ़ ली है और एक नया नारा दिया है. मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए मध्यप्रदेश आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बीजेपी के नारों के जवाब में "पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे" का नारा दिया है.
सचिन पायलट बोले- नौजवानों को कैसे संस्कार देंगे
मुख्यमंत्री योगी का नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक सियासत गर्माई हुई है. महाराष्ट्र में कई स्थानों पर योगी की तस्वीरें उनके बयान के साथ लगाई गई हैं. इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को नसीहत दी है. बुधनी और विजयपुर में चुनाव प्रचार के पहले भोपाल में मीडिया से रूबरू हुए छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी और कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा "मुझे बड़ा अफसोस होता है जब वे हल्की भाषा का उपयोग करते हैं. लोकसभा चुनाव में बयान दिए गए कि कांग्रेस का शासन आने पर मंगलसूत्र छिन जाएगा. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा लगा रहे हैं कि 'बटेंगे तो कटेंगे'. लेकिन कांग्रेस सकारात्मक नारा देना चाहती है. हम कहते हैं कि 'पढेंगे तो बढ़ेंगे'. नौजवानों को इस तरह के संस्कार देना चाहिए.
अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर उखड़े कांग्रेसी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के बयान के बाद बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बयान दिया. इंदौर में कार्यकर्ताओं के दीपावली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री यादव ने बयान दिया "हिंदू किसी को डराता नहीं है, हिंदू किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन यदि कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं." मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता उखड़े हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा "यह मुख्यमंत्री की नहीं एक छुटभैया नेता की भाषा है. मानवता ही महत्वपूर्ण है, यह भगवान राम और कृष्ण की सीख है. संवैधानिक पद पर बैठकर कोई इस तरह की भाषा कोई बोलता है तो यह अपराध है."