दंतेवाड़ा : जिले के ठेकेदार स्थानीय दुर्गा मंडप पर एक दिवसीय हड़ताल में बैठ गए हैं. ठेकेदारों ने सरकार और प्रशासन पर भुगतान को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने समय पर भुगतान करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
ठेकेदारों ने भुगतान में देरी को लेकर खोला मोर्चा : ठेकेदारों का कहना है कि कठिन परिस्थिति में काम करने के बावजूद उन्हें भुगतान को लेकर घुमाया जा रहा है. ठेकेदारों के मुताबिक, जिला प्रशासन जब मिशन मोड में काम करने की बात सरकार कहती है तो भुगतान भी मिशन मोड पर क्यों नहीं होता? सितम्बर-अक्टूबर 2023 के काम का बिल बना था. वह 70 प्रतिशत भुगतान भी किश्तों में किया गया, जो अब भी 30 प्रतिशत बकाया है. इसके अलावा 6 प्रतिशत राशि काट दी जाती है. एक करोड़ का काम करने के बाद पांच लाख का भुगतान दिया जाता है, वह भी कई स्थानों में सिग्नेचर कराने के बाद."
"दंतेवाड़ा जिले में भुगतान को लेकर रोज नया नियम बन जाता है. हर नया नियम ठेकेदार के लिए प्रताड़ित करने वाला ही होता है. विभाग द्वारा ठेकेदारों से काम करा लिया जाता है और भुगतान के समय अधिकारी हिला हवाला करने लगते हैं." - प्रदर्शनकारी ठेकेदार