नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्य सचिव रहे ओमेश सहगल की बहू की श्रीलंका में सड़क हादसे में मौत के मामले में कंज्यूमर कोर्ट ने ट्रैवल एजेंसी पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की अध्यक्ष जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल ने सोमवार को अपने आदेश में ट्रैवल एजेंसी को लापरवाही और सेवाओं में कमी का दोषी पाया.
इसके चलते एजेंसी पर जुर्माना लगाते हुए निर्देश दिया कि पीड़ितों को यह मुआवजा जजमेंट की तारीख (एक जुलाई) से एक महीने के अंदर दिया जाए. अगर आरोपित मुआवजा देने में विफल रहता है, तो उसे 23 दिसंबर 2019 यानी दुर्घटना की तारीख से भुगतान करने की अवधि तक नौ प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान करना होगा.
राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने 16 अगस्त, 2023 को सुनाई गई जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के निर्णय को पलटते हुए यह फैसला दिया है. जिला कंज्यूमर कोर्ट ने दोनों आरोपितों थॉमस कुक एवं रेड एप्पल ट्रैवल पर संयुक्त रूप से एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, जिसमें दोनों को 50-50 लाख रुपये का भुगतान करना था. साथ ही भुगतान करने में विफल होने पर 6% वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान करना था. लेकिन, जिला कंज्यूमर कोर्ट के निर्णय से संतुष्ट न होने पर पीड़ितों ने राज्य कंज्यूमर कोर्ट में अपील की, जिस पर कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया.
जिला उपभोक्ता आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार, शिकायतकर्ता ने सेवाओं में लापरवाही और कमी, अनुचित व्यापार व्यवहार, भ्रामक विज्ञापन के लिए आरोपित एक और दो से आर्थिक क्षति के रूप में 8.99 करोड़ रुपये और कानूनी कार्यवाही की लागत के रूप में एक लाख रुपये की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में आरोपी एक, थॉमस कुक और आरोपी दो, रेड एप्पल ट्रैवल एजेंसी को बनाया था.
यह है मामला:दरअसल, सहगल के बेटे योगेश सहगल ने श्रीलंका में अपने परिवार के साथ यात्रा करने के लिए थॉमस कुक नामक कंपनी के माध्यम से टूर पैकेज बुक कराया था, जिसमें 36 घंटे का टूर पैकेज बुक था. इस दौरान ट्रैवल एजेंसी को श्रीलंका के कोलंबो में विभिन्न जगहों का भ्रमण भी कराना था. योगेश सहगल ने यह फैमिली ट्रिप अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और अपने ससुर के साथ जाने के लिए बुक की थी. इसके बदले में उन्होंने तीन लाख 56 हजार रुपए का भुगतान ट्रैवल एजेंसी को किया था. साथ ही 10 हजार 41 रुपए इंश्योरेंस के रूप में भी एजेंसी को भुगतान किए थे.