मुजफ्फरपुर: भारत में बिना वीजा घुसे चीनी नागरिक ली जियाकी की मौतके मामले में चीनी दूतावास के दो काउंसलेट ऑफिसर जांच के लिए मुजफ्फरपुर आए. इस दौरान सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित से उन्होंने जानकारी ली और केंद्रीय कारा और एसकेएमसीएच जाकर भी छानबीन की. कोलकाता से आए चीनी दूतावास के अधिकारियों ने जानना चाहा कि जेल में ली जियाकी के साथ आखिर क्या हुआ था, जिससे उसने आत्महत्या का प्रयास किया था. एसकेएमसीएच में भी उसके इलाज की जानकारी ली गई.
काउंसलेट ऑफिसर पहुंचे अस्पताल: चीनी अधिकारियों ने इलाज का बीएचटी (बेड हेड टिकट) देखा. अधीक्षक व इलाज करने वाले डॉक्टर से बात की और शवगृह में रखे शव को देखा. इस दौरान पूरी छानबीन की वीडियोग्राफी कराई गई. वहीं चीनी अधिकारी, ली जियाकी के इलाज के बीएचटी की फोटोकॉपी करा कर भी ले गए. इस बारे में सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि चीनी नागरिक की मौत की सूचना चीनी दूतावास को दी गई थी. चीनी अधिकारियों ने आकर घटना से जुड़ी जानकारी ली है.