छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बोरिया में शौचालय निर्माण का कार्य रुका, नगर निगम जांच में जुटी - DURG MUNICIPAL AREA

दुर्ग के बोरिया में शौचालय निर्माण का काम रुक गया है. नगर निगम की टीम इस पर काम कर रही है.

CONSTRUCTION OF MODERN TOILET
भिलाई में आधुनिक शौचालय का निर्माण रुका (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 9:39 PM IST

दुर्ग: दुर्ग के भिलाई में आधुनिक शौचालय के निर्माण पर अब विरोध का साया मंडरा रहा है. बजरंग दल समेत कई व्यापारी यहां शौचालय बनने का विरोध कर रहे हैं. बजरंग दल का आरोप है कि यहां भगवान हनुमान जी का मंदिर है. यहां पर अगर शौचालय बनेगा तो पूजा पाठ में दिक्कत होगी. इसलिए इस शौचालय को बोरिया बाजार से कहीं और शिफ्ट किया जाए.

शौचालय निर्माण का काम रुका: शनिवार को शौचालय का निर्माण हो रहा था. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे. बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन की वजह से ठेकेदार ने काम बीच में रोक दिया और काम छोड़ दिया है. इस तरह मॉर्डन शौचालय के निर्माण का काम रूक गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का दावा है कि यहां शौचालय खुलने से मंदिर में आने वाले भक्तों को दिक्कत होगी.

बोरिया में शौचालय निर्माण अटका (ETV BHARAT)

बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर 4 के बोरिया मार्केट के किनारे खाली पड़ी जमीन पर शौचालय बन रहा है. प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना 2.2 के तहत आधुनिक सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है. आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध की वजह से काम रोका गया है. मैंने चीफ इंजीनियर को वहां भेजकर जमीनी हकीकत जानने को कहा है. इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है-राजीव पांडेय, आयुक्त, भिलाई नगर निगम

हनुमान मंदिर और सत्संग घर के सामने शौचालय बनाना सही नहीं है. यहां शौचालय बनने के बाद अवैध गतिविधियां बढ़ेंगी और हिन्दुओं की धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचेगी. शौचालय निर्माण के प्रपोजल को कहीं और शिफ्ट किया जाए- रामलोचन तिवारी, सदस्य, बजरंग दल भिलाई

अब देखना होगा कि शौचालय के निर्माण का रास्ता कब साफ होता है. नगर निगम की जांच के बाद इसपर से पर्दा उठ सकेगा. अभी तो इस शौचालय का निर्माण रुक गया है.

स्वच्छता दीदियों ने घेरा धमतरी कलेक्टोरेट, प्रशासन पर बोला हल्ला

स्वच्छता से ही हुई थी करियर की शुरुआत, रेल सुविधाओं का विस्तार मोदी जी का बड़ा सपना: वी सोमन्ना

Dhamtari News : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सामुदायिक शौचालय, पंचायत सचिव ने निकाल ली राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details