पटना: राजधानी पटना में दूसरे एयरपोर्ट का निर्माण बिहटा में होने वाला है और उसकी तैयारी चल रही है. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक बिहटा एयरपोर्टका निर्माण कार्य अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगा. इसे दो चरणों में तैयार किया जाएगा. पहले चरण में 50 लाख की यात्री क्षमता के लिए तैयार किया जाएगा और फिर दूसरे चरण में इसकी क्षमता बढ़कर एक करोड़ यात्री की होगी. बिहटा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.
एक करोड़ यात्री की क्षमता का एयरपोर्ट बनेगा:बिहटा एयरपोर्ट को नागरिक एयरपोर्ट के रूप में विकसित करना है, इस पर 1413 करोड़ की राशि खर्च होगी. केंद्र सरकार ने सितंबर में कैबिनेट में इस राशि की मंजूरी भी दे दी है. एक करोड़ यात्री की क्षमता वाले बिहटा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिए एएआई मुख्यालय से टेंडर जारी हो गया है. टेंडर के अनुसार बिहटा एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन जी प्लस टू होगा और इसकी लागत करीब 655.85 करोड़ होगी.
दो साल में बन जाएगा बिहटा एयरपोर्ट:बिहटा एयरपोर्ट में टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड, एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी सिस्टम और सिक्योरिटी सिस्टम का भवन ऑपरेशन ओं इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और अन्य निर्माण होना है. इसके निर्माण में 613.76 करोड़ और 52.01 करोड़ रिपेयर आदि पर खर्च होंगे. बिहटा एयरपोर्ट टर्मिनल भवन 2 साल में बन जाएगा. जारी किए गए टेंडर के अनुसार निर्माण से जुड़ी हुई एजेंसियां 5 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं. एजेंसी के चयन के लिए एक माह बाद दिसंबर में टेंडर का निर्णय होगा.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी:बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 191 एकड़ जमीन की जरूरत है. रनवे की लंबाई 8000 फीट से बढ़कर 12000 फीट किया जाना है. इसके लिए 400 मीटर लंबी और 1500 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है. बिहटा एयरपोर्ट के लिए पहले ही 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जा चुकी है. वहीं 8 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी उपलब्ध कराई गई है. शेष जमीन की तलाश की जा रही है.