उन्नाव: उन्नाव में दो पुलिसकर्मियों की अनोखी शादी देखने को मिली है. आनन फानन में हुए इस शादी समारोह को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. दरअसल दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे महिला और पुरुष पुलिस कर्मी एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा रहे थे. लेकिन जब बात शादी की आई तो लड़का गंभीरता नहीं दिखा रहा था. फिर लड़की को पता चला कि वह चुपके से दूसरी जगह शादी करने जा रही है. जिसके बाद लड़की ने सदर कोतवाली में लड़के के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया. जब बात नौकरी पर बन आई तो लड़के ने उसी लड़की के साथ मंदिर में ही सात फेरे लेकर उसे अपनी जीवन संगिनी बना लिया.
बता दें कि, उन्नाव की सदर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल योगेंद्र और महिला कांस्टेबल ममता पिछले दो सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों का आए दिन मिलना जुलना होता था. यहां तक ड्यूटी करने भी एक साथ जाते थे. दोनों में नजदीकियां इस तरह बढ़ गईं की बात शादी तक पहुंच गई. दोनों शादी के लिए राजी भी हो गए थे. लेकिन कुछ समय पहले योगेंद्र ममता से दूरियां बढ़ाने लगा. वह दूसरी जगह शादी करना चाह रहा था. वह भी चुपके से, जब इस बात की भनक ममता को लगी तो उसने योगेंद्र को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों में बात नहीं बनी. यहां तक ममता ने योगेंद्र के घरवालों से मिलकर भी अपने बीच के रिश्तों के बारे में बताया था.