पीलीभीत :ट्रेन पलटाने की साजिशें थम नहीं रही हैं. दो माह पहले सितंबर में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई थीं. अब पीलीभीत मेंरेलवे लाइन पर 25 फीट लंबी सरिया रख ट्रेन पलटाने की साजिश की गई. पूरे मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है.
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने जहानाबाद थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया है कि 22 नवंबर की देर रात पीलीभीत जंक्शन से बरेली सिटी जाने वाली ट्रेन संख्या 053/2 को पलटाने की साजिश की गई. अज्ञात लोगों द्वारा पीलीभीत और शाही रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन पर 25 फीट लंबी लोहे की सरिया रख दी गई. 9.15 बजे रेल ट्रैक पर रखा सरिया ट्रेन के इंजन से टकरा गया.
सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने पूरे मामले को जानबूझकर यात्रियों और ट्रेन को नुकसान पहुंचने की साजिश बताते हुए शनिवार को पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
दो माह पहले हुई कई घटनाएं
1. 8 सितंबर को कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई. अराजकतत्वों ने शिवराजपुर में अनवरगंज-कासगंज रूट पर रेलवे पटरी पर गैस सिलेंडर रख दिया.
2. 28 सितंबर को बलिया, मिर्जापुर और महोबा में ट्रेनों को हादसे का शिकार बनाने की कोशिश की गई. महोबा में झांसी मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन पलटाने की कोशिश में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया. जबकि बलिया में लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को हादसे का शिकार बनाने की कोशिश की गई. वहीं मिर्जापुर में मालगाड़ी को डीरेल करने का प्रयास किया गया.
3. 26 अक्टूबर को लखनऊ में ऐसी ही साजिश हुई. मलीहाबाद और काकोरी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखा गया था. लकड़ी का टुकड़ा बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में फंस गया था. दो फीट लंबे और 10 किलो वजनी लकड़ी के टुकड़े से ट्रेन टकरा गई थी.
4. 15 नवंबर को सहारनपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई. आराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक के पेंड्रोल क्लिप खोल दिए. इसके साथ ही ट्रैक पर रख दिए. अगर ट्रेन यहां से गुजरती तो कोई भी हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें : आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने CPR देकर बचाई जान