रांची: पारा शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने पर सहमति बन गई है. शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह की मौजूदगी में पारा शिक्षकों के साथ हुई वार्ता में ईपीएफ का लाभ मिलेगा. इसके अलावा एक हजार रुपये की बढोत्तरी के साथ अनुकंपा लाभ देने पर सरकार ने सहमति जताई है.
शिक्षा विभाग में बुधवार 28 अगस्त को घंटों चली इस बैठक के बाद सरकार और पारा शिक्षकों के बीच सहमति बनी. इस बैठक में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप और जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू भी मौजूद रहे. इस मौके पर शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि पारा शिक्षकों के साथ यह तीसरी बार बैठक हुई है, जिसमें ईपीएफ सहित कई लाभ सरकार द्वारा दिए जाने पर सहमति बनी है.
इन शिक्षकों की समस्या के समाधान की दिशा में हमलोगों ने लगातार बैठक की है. आज तीसरी बैठक में हम लोग फाइनली समाधान की दिशा में आगे बढे हैं और अभी सहायक अध्यापक के प्रतिनिधि ने जो कुछ कहा है वह हम सब लोगों की सहमति से हुआ है, जो पूर्ण रूप से लागू होगा. अनुकंपा के विषय पर चर्चा हुई है और उसमें बेहतर रास्ता निकालने की कोशिश की गई. सरकार जिन चीजों की घोषणा की है, उसे लागू करेगी.
सहायक अध्यापकों ने जताई खुशी, लगाए सरकार के समर्थन में नारे
प्रोजेक्ट भवन स्थित शिक्षा विभाग में चली बैठक में सहमति बनने के बाद पारा शिक्षक सह सहायक अध्यापकों ने खुशी जताते हुए सरकार के समर्थन में नारे लगाए. इस मौके पर सहायक अध्यापक संयुक्त मोर्चा के ऋषिकेश पाठक ने कहा कि पारा शिक्षकों के मानदेय में प्रतिमाह 1000 की वृद्धि होगी. इसके अलावा सरकार पारा शिक्षकों को ईपीएफ के तहत 1950 रुपये प्रति माह अंशदान देगी. इस तरह से प्रतिमाह 2950 रुपये का लाभ पारा शिक्षकों को मिलेगा.