राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी व बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस का जयपुर में हल्ला बोल आंदोलन, कार्यालयों पर ताले लगाने की चेतावनी - Congress Halla Bol movement in Jaipur - CONGRESS HALLA BOL MOVEMENT IN JAIPUR

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस ने जन समस्याओं पर आंदोलन शुरू कर दिया है. शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले गुरुवार को बिजली व पानी की समस्याओं को लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Congress Halla Bol movement in Jaipur
कांग्रेस का जयपुर में हल्ला बोल आंदोलन (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 3:49 PM IST

कांग्रेस का जयपुर में हल्ला बोल आंदोलन (video etv bharat jaipur)

जयपुर. बिजली कटौती और पेयजल की समस्या को लेकर गुरुवार को जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के 16 ब्लॉक में प्रदर्शन किया गया. जयपुर के शास्त्री नगर स्थित पावर हाउस पर भी जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवारी के नेतृत्व में बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भजनलाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आर आर तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि 10 जून तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी विधानसभा क्षेत्रों मुख्यालयों पर स्थित पानी और बिजली के कार्यालयों पर ताला जड़ दिया जाएगा. इससे पहले तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पावर हाउस पर जमा हुए और लगातार हो रही बिजली कटौती और पानी को समस्या को लेकर अपनी नाराजगी जताई. कार्यकर्ताओं ने भजनलाल सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए.

पढ़ें: ईआरसीपी पर सरकार के दावों की हकीकत जनता जान गई, अलवर सीट हम हारकर भी जीते: टीकाराम जूली

हल्ला बोल कार्यक्रम:तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहर की आठ विधानसभा क्षेत्र के 16 ब्लॉकों में सरकार के खिलाफ पानी और बिजली को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सभी 16 ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी जयपुर में ही पानी नहीं आ रहा है, पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पानी माफिया पानी की टैंकर मुंह मांगे दामों पर बेच रहे हैं. साधारण आदमी को पानी नहीं मिल रहा है.

टैंकर बेच रहे बाजार में:उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए के पानी के टैंकर बेचे जा रहे है.सिविल लाइन्स और मुख्यमंत्री के क्षेत्र सांगानेर में पानी नहीं आ रहा है. मेरे अपने विधानसभा क्षेत्र हवामहल और विद्याधर नगर जैसे इलाकों में भी पानी नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें: बिजली संकट जारी : ऊर्जा मंत्री ने ली बैठक, बोले- महंगे दामों पर भी नहीं मिल रही बिजली, जनप्रतिनिधियों से लिए जाएंगे सुझाव

हो रही अघोषित बिजली कटौती:उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर भी आम जनता को परेशान किया जा रहा है. एक-एक घंटे के नाम से चार-चार घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. उन्होंने कहा आज जयपुर शहर की सभी 16 ब्लॉकों में प्रदर्शन कर पानी और बिजली की समस्या को लेकर एईएन और जेईएन को ज्ञापन दिया गया. शास्त्री नगर स्थित पावर हाउस पर भी प्रदर्शन कर एईएन को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की.तिवारी ने कहा कि यदि 10 जून तक पानी और बिजली की समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी विधानसभा क्षेत्रों के पानी और बिजली के कार्यालयों पर ताले लगा दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री के घर पर करेंगे बड़ा प्रदर्शन:आर आर तिवारी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि 10 जून को पानी और बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस का एक बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा और उसके बाद मुख्यमंत्री के घर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details