खूंटी: झारखंड के हेमंत सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के युवा कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. हर घर खटाखट योजना को लेकर पार्टी के युवा नेता घर-घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही हेमंत सोरेन को दोबारा सीएम बनाने को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा. युवा कांग्रेस के महासचिव कुणाल कमल के नेतृत्व में मंगलवार को सासंद कालीचरण मुंडा के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस दौरान कांग्रेस नेता की ओर से योजना को लेकर जानकारी दी गई. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस यूथ के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
खूंटी के विधानसभा क्षेत्रों में पैनी नजर
भाजपा के गढ़ खूंटी से कांग्रेस ने डेढ़ लाख वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पूरे उत्साह में है और लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस अपनी पकड़ को बरकरार रखना चाहती है. यही कारण है कि कांग्रेस की युवा टीम आदिवासी बहुल खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की उम्मीदवारी के साथ-साथ सत्ता में आने पर जोर दे रही है. महागठबंधन सरकार के सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने यूथ कांग्रेस को जन-जन तक पहुंच बनाने का निर्देश दिया है. कांग्रेस के युवा नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार के योजनाओं से जनता दूर है. जबकि झारखंड सरकार के योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है.