अलवर:भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने अलवर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता नंगली सर्किल पर एकत्रित हुए और बिधूड़ी के खिलाफ नारेबाजी की.
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संस्कारों की बात करती है. महिला के सम्मान की बात करती है, लेकिन जिस तरह से उनके नेता बयानबाजी कर रहे हैं, इससे भाजपा का चाल, चरित्र व चेहरा सबके सामने आ गया है. उन्होंने बताया कि शास्त्रों में भी लिखा गया है कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते है. जहां नारी का अपमान होता है, उस कुल का व अपमान करने वाले का नाश हो जाता है.