झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का आरजेडी से गठबंधन नहीं! हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रस्ताव पारित - Congress workers Meeting

Congress workers Meeting of Hussainabad assembly. पलामू में हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें राजद के साथ गठबंधन न करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. साथ ही राज्य प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत कराने की बात कही है.

Congress workers Meeting of Hussainabad assembly constituency in Palamu
पलामू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 10:41 PM IST

पलामू: कांग्रेस पार्टी हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉक्टर एम तौसीफ, प्रदेश महासचिव सतनारायण सिंह, प्रदेश सचिव धनंजय तिवारी शामिल हुए.

इस बैठक में सर्व सम्मति से हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही सर्वसहमति समिति से निर्णय लिया गया कि पार्टी को राजद से गढ़बंधन नहीं करना चाहिए. राजद के साथ गठबंधन से कांग्रेस को कभी फायदा नहीं होता है बल्कि पार्टी कमजोर होती है. जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि वह कार्यकर्ता की भावनाओं से वह राज्य व केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की पहचान है, उनकी पूरी कोशिश होगी कि कांग्रेस यहां से चुनोव लड़े. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पास किया गया है, इससे प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहब और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को बताएंगे.

हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड के अध्यक्षों व प्रखंड पदाधिकरियों ने भी अपनी भावनाओं को बड़े गंभीरता से प्रदेश महासचिव सत्यनारायण सिंह व सचिव धनंजय तिवारी को अवगत कराया है. राज्य के दोनों पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराने की बात कही. झारखंड राज्य अल्पसंख्क आयोग के सदस्य डॉ. एम तौसीफ ने कहा की शीर्ष नेतृत्व को चाहिए की हुसैनाबाद कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए, पार्टी हुसैनाबाद से उम्मीदवार दे.

प्रदेश महासचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि सभी को मिलकर कांग्रेस को चुनाव लड़ाने के लिए मुहिम छेड़ना होगा. सचिव धनंजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हुसैनबाद में चुनाव लड़ना चाहिए, बार बार चुनाव नहीं लड़ने से पार्टी कमजोर होती है. हुसैनबाद के कार्यकर्ता पूरी तैयारी कर चुनावी मूड में प्रदेश नेतृत्व की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. इस बैठक में अवधविहारी सिंह, मसरूर अहमद, गुप्तेश्वर पांडे, नदीम खान, महताब सिद्दीकी, रघुराइ राम ,अर्जुन सिंह ने भी विचार रखे.

इस बैठक की अध्यक्ष हुसैनाबाद बाद के प्रखंड अध्यक्ष लल्लू सिंह व संचालन नवल किशोर पाठक ने किया. इस बैठक में अर्जुन सिंह जगदीश पासवान, रिजवान, गुप्तेश्वर तिवारी, अंबिका सिंह, विजय सिंह, रामजी सिंह व गिरजा राम के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दुविधा में लालू यादव! संगठन पर अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का दबाव तो महागठबंधन को बनाए रखने की भी जिम्मेदारी - Jharkhand Assembly Election

इसे भी पढ़ें- क्या है राजद के मुहरबंद लिफाफे का राज? प्रदेश अध्यक्ष का दावा - पार्टी के संपर्क में बीजेपी के कई नेता - RJD sealed envelope

इसे भी पढ़ें- कौन हैं वो युवा चेहरे जो विधानसभा चुनाव में कर रहे हैं दावेदारी, भाजपा और इंडिया गठबंधन के यूथ लगा रहे दौड़ - Jharkhand Assembly Elections 2023

ABOUT THE AUTHOR

...view details