धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामले में जेल भेजे जाने से आदिवासी समाज में आक्रोश है. जिसका फायदा इंडी अलायंस को होगा. ये दावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस को आदिवासी समुदाय का वोट मिलने जा रहा है. बीजेपी की कार्यशैली से आदिवासी समाज में आक्रोश है. वहीं उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से सात पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. झारखंड में कांग्रेस के पास कुल 9 सीटें हैं. जिसमें से कांग्रेस दो सीटें गठबंधन पार्टी को देगी.
'बीजेपी के आदेश पर हेमंत सोरेन को भेजा गया जेल'
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जमीन से जुड़ा मामला कभी भी आपराधिक नहीं होता बल्कि यह सिविल सूट का मामला होता है. ऐसे ही मामले में फंसाकर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम को जेल भेजा है. हेमंत सोरेन भारतीय जनता पार्टी के सामने नहीं झुके, जिसके कारण उन्हें भारतीय जनता पार्टी के आदेश पर केंद्रीय जांच एजेंसी की मदद से जेल भेज दिया गया. बीजेपी की इस कार्यशैली से आदिवासी समाज में आक्रोश है. इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में दिखेगा. आदिवासी समुदाय का वोट इंडी अलायंस को जाने वाला है.
'अपनी दो सीटें गठबंधन के दलों को देगी कांग्रेस'