रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए आकाश शर्मा को कांग्रेस आलाकमान ने उम्मीदवार बनाया. आकाश शर्मा के नाम का पार्टी ने जैसे ही ऐलान किया युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. आकाश शर्मा वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. जैसे ही आकाश शर्मा के नाम का ऐलान किया गया. कांग्रेस के राजीव भवन में ढोल नगाड़े की आवाज गूंजने लगी. कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत आकाश शर्मा का किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आकाश शर्मा ने बड़ा दावा किया है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस बदलेगी इस बार इतिहास, टिकट मिलने के बाद बोले आकाश शर्मा - RAIPUR SOUTH ASSEMBLY SEAT
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. आकाश शर्मा ने टिकट मिलने के बाद बड़ा दावा किया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 22, 2024, 8:50 PM IST
ईटीवी भारत पर आकाश शर्मा का बड़ा दावा: आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है लेकिन सुनील सोनी ने कोई विकास का काम नहीं किया है जिसे याद किया जाए. आज भी पब्लिक ये पूछ रही है कि विकास का काम कहां हुआ. जनता आज भी विकास की बाट जोह रही है. आकाश शर्मा ने दावा किया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. आकाश शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी महापौर और सांसद दोनों रह चुके हैं. इस बार जनता बीजेपी और सुनील सोनी दोनों को सबक सिखाने के मूड में है.
बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत का दावा: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए आकाश शर्मा ने कहा कि हमारे पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. हम जनता के मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे. आज रायपुर में कोई भी सुरक्षित नहीं है. अपराध को रोकने में ये सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. टिकट को लेकर कांग्रेस के भीतर चल रहे उठा पटक पर आाकाश शर्मा ने कहा कि जबतक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ था लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. अब हम सब मिल जुलकर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का इतिहास बदलेंगे.