छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस बदलेगी इस बार इतिहास, टिकट मिलने के बाद बोले आकाश शर्मा

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. आकाश शर्मा ने टिकट मिलने के बाद बड़ा दावा किया है.

RAIPUR SOUTH ASSEMBLY SEAT
आकाश शर्मा ने किया इतिहास बदलने का दावा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 8:50 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए आकाश शर्मा को कांग्रेस आलाकमान ने उम्मीदवार बनाया. आकाश शर्मा के नाम का पार्टी ने जैसे ही ऐलान किया युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. आकाश शर्मा वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. जैसे ही आकाश शर्मा के नाम का ऐलान किया गया. कांग्रेस के राजीव भवन में ढोल नगाड़े की आवाज गूंजने लगी. कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत आकाश शर्मा का किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आकाश शर्मा ने बड़ा दावा किया है.

ईटीवी भारत पर आकाश शर्मा का बड़ा दावा: आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है लेकिन सुनील सोनी ने कोई विकास का काम नहीं किया है जिसे याद किया जाए. आज भी पब्लिक ये पूछ रही है कि विकास का काम कहां हुआ. जनता आज भी विकास की बाट जोह रही है. आकाश शर्मा ने दावा किया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. आकाश शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी महापौर और सांसद दोनों रह चुके हैं. इस बार जनता बीजेपी और सुनील सोनी दोनों को सबक सिखाने के मूड में है.

आकाश शर्मा ने किया इतिहास बदलने का दावा (ETV Bharat)

बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत का दावा: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए आकाश शर्मा ने कहा कि हमारे पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. हम जनता के मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे. आज रायपुर में कोई भी सुरक्षित नहीं है. अपराध को रोकने में ये सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. टिकट को लेकर कांग्रेस के भीतर चल रहे उठा पटक पर आाकाश शर्मा ने कहा कि जबतक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ था लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. अब हम सब मिल जुलकर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का इतिहास बदलेंगे.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव, कांग्रेस ने आकाश शर्मा को दिया टिकट, बीजेपी के सुनील सोनी से होगा मुकाबला
SHAKTI SUPER SHE : यूथ कांग्रेस महिलाओं को बनाएगी सशक्त, शक्ति सुपर शी कार्यक्रम की हुई शुरुआत, बेटियां 15 अगस्त पर करेंगी ध्वजारोहण
Youth In Chhattisgarh: कांग्रेस ने यूथ विंग को दी बड़ी जिम्मेदारी, 'भूपेश है तो भरोसा है' अभियान के जरिए 50 लाख लोगों तक पहुंचेंगे वर्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details