देहरादून: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने कल समूचे देश में प्रदर्शन करने जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी देहरादून में कांग्रेस जन प्रदेश मुख्यालय से मार्च निकालकर बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा गृहमंत्री को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा अमित शाह ने संविधान पर अपने विचार रखते हुए बाबासाहेब का अपमान करते हुए कहा कि अंबेडकर कहना तो जैसे आजकल फैशन बन गया है. इतनी बार यदि ईश्वर का नाम लिया होता तो ईश्वर स्वयं मिल जाते हैं. उनके इस बयान से देश का जनमानस आहत हुआ है. उन्होंने कहा अमित शाह ने जो बोला है वह केवल शब्द भर नहीं बल्कि उन्होंने बाबा साहेब का उपहास उड़ाया है.सप्पल ने कहा कि जो लोग बाबा साहेब के सिद्धांतों पर यकीन करते हैं, और जो अधिकार हजारों सालों से दलितों पिछड़ों को नहीं मिल पाए थे, उन अधिकारों को दिलाने में बीआर आंबेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस वजह से देश का बड़ा वर्ग बाबा साहेब को पूजनीय मानता है. उन लोगों का भी अमित शाह ने उपवास उड़ाया है.