उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमित शाह के आंबेडकर बयान पर अटैकिंग मोड में कांग्रेस, 24 दिसंबर को देशभर में निकालेगी मार्च - UTTARAKHAND CONGRESS MARCH

जिला मुख्यालयों से राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे ज्ञापन, गृहमंत्री अमित शाह को कैबिनेट से बर्खास्त करने की होगी मांग

UTTARAKHAND CONGRESS MARCH
24 दिसंबर को कांग्रेस का मार्च (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 10 hours ago

देहरादून: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने कल समूचे देश में प्रदर्शन करने जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी देहरादून में कांग्रेस जन प्रदेश मुख्यालय से मार्च निकालकर बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा गृहमंत्री को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा अमित शाह ने संविधान पर अपने विचार रखते हुए बाबासाहेब का अपमान करते हुए कहा कि अंबेडकर कहना तो जैसे आजकल फैशन बन गया है. इतनी बार यदि ईश्वर का नाम लिया होता तो ईश्वर स्वयं मिल जाते हैं. उनके इस बयान से देश का जनमानस आहत हुआ है. उन्होंने कहा अमित शाह ने जो बोला है वह केवल शब्द भर नहीं बल्कि उन्होंने बाबा साहेब का उपहास उड़ाया है.सप्पल ने कहा कि जो लोग बाबा साहेब के सिद्धांतों पर यकीन करते हैं, और जो अधिकार हजारों सालों से दलितों पिछड़ों को नहीं मिल पाए थे, उन अधिकारों को दिलाने में बीआर आंबेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस वजह से देश का बड़ा वर्ग बाबा साहेब को पूजनीय मानता है. उन लोगों का भी अमित शाह ने उपवास उड़ाया है.

उन्होंने कहा गृहमंत्री के तौर पर जब अमित शाह संविधान निर्माता का सम्मान नहीं कर रहे हैं, तो फिर उनको अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसी मांग को लेकर कल कांग्रेस पार्टी पूरे देश के अंदर एक मार्च निकालने जा रही है. कांग्रेसी कल बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, और बाबा साहेब के अपमान के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा. इस ज्ञापन मे राष्ट्रपति से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कैबिनेट से बर्खास्त किए जाने की मांग की जाएगी.

पढे़ं-अमित शाह के आंबेडकर बयान पर मचा बवाल, हरीश रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details