झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इरफान अंसारी के बचाव में उतरी कांग्रेस, विवादित बयान मामले में चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, बीजेपी के खिलाफ सौंपे सबूत

इरफान अंसारी के बचाव में कांग्रेस भी चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस ने आयोग को ज्ञापन सौंपकर इरफान पर लगे आरोपों को झूठा बताया.

Irfan statement on Sita Soren
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

रांची:राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन को लेकर दिए गए एक तथाकथित बयान को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी काफी मुखर है, वहीं अब झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें डॉ. इरफान अंसारी के बयान से संबंधित मामले में एक ज्ञापन और पेन ड्राइव सौंपा और भाजपा पर झूठा आरोप लगाने की बात कही.

प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग को सौंपे गए दस्तावेज और पेन ड्राइव जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी पर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे झूठे आरोपों की सच्चाई का सबूत हैं. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू, राजन वर्मा और प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव शामिल थे.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि डॉ. इरफान अंसारी हमेशा से भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे हैं, उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. जामताड़ा चुनाव में भाजपा पिछड़ गई है और चुनाव में बने रहने के उद्देश्य से इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा जामताड़ा विधानसभा में भारी अंतर से हारी थी.

इरफान अंसारी की छवि खराब करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि भाजपा सोशल मीडिया पर एक भ्रामक वीडियो प्रसारित कर रही है, इस विकृत वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी की छवि को धूमिल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. मूल वीडियो में डॉ. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन का नाम तक नहीं लिया है और न ही किसी तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. इसके बावजूद भाजपा द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस वीडियो को विकृत कर प्रसारित किया गया है ताकि जनता के बीच कांग्रेस प्रत्याशी की गलत छवि बने.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डॉ. इरफान अंसारी अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और उनकी लोकप्रियता सिर्फ अल्पसंख्यकों में ही नहीं बल्कि सभी समुदायों में है, ऐसे में सिर्फ डॉ. इरफान अंसारी की छवि को ही नहीं बल्कि पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. यह जामताड़ा की जनता को गुमराह करने की एक सोची समझी साजिश है.

लोकसभा चुनाव के दौरान भी सीता सोरेन ने लगाए थे झूठे आरोप

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और उनकी बेटी द्वारा इसी तरह का झूठा प्रचार किया गया था. उस समय उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और नाला विधायक रबींद्र नाथ महतो और उनके बेटे पर आरोप लगाए थे, जो जांच के बाद झूठे पाए गए थे. पार्टी ने आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह के किसी भी झूठे और भ्रामक प्रचार को रोका जाना जाए, इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि आयोग सख्त कदम उठाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी बनी रहे और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.

यह भी पढ़ें:

मंत्री इरफान अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, विवादित बयान मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव-डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी के विवादित बयान पर भड़की बीजेपी, शिवराज सिंह ने सीएम हेमंत से की कर दी ये मांग

Jharkhand Election 2024: अपमान मामले में कितनी सही हैं सीता सोरेन!, इरफान अंसारी ने रखी अपनी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details