हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने षड्यंत्र के जरिए सरकार गिराने का किया था असफल प्रयास, अब उपचुनावों में होगी करारी हार: प्रतिभा सिंह - Pratibha Singh Targets BJP - PRATIBHA SINGH TARGETS BJP

हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश के दोनों बड़े राजनीतिक दल आमने सामने हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया है. उपचुनाव में भाजपा की करारी हार होगी.

Congress State President Pratibha Singh
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 7:10 AM IST

शिमला:हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मतदान के लिए अब दो सप्ताह से अधिक का समय शेष बचा है. ऐसे में प्रदेश में प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत बहुमत वाली सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया था. जिस कारण हिमाचल की जनता पर विधानसभा उपचुनाव का अनावश्यक बोझ पड़ा है. जिसका खामियाजा भाजपा को एक बार फिर से विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में हार के रूप में भुगतना होगा. उन्होंने भाजपा के उस आरोप पर पलटवार किया है, जिसमें उपचुनाव के लिए कांग्रेस को दोषी बताया गया था. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा ने तीन निर्दलीय विधायकों को भी अपने पक्ष में करने को त्यागपत्र देने को उकसाया. यही वजह है कि प्रदेश को एक बार फिर से उपचुनावों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए भाजपा पूरी तरह दोषी है.

प्रतिभा सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विधानसभा उपचुनाव में काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव प्रदेश में लोकतंत्र को बचाने व जनमत को मजबूत करने के लिए लड़ा जा रहा है. प्रदेश में जनमत कांग्रेस के पक्ष में है और अब सिर्फ भाजपा के किसी भी तरह के षड्यंत्र से बचाना होगा. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जन कल्याण के प्रति पूरी तरह समर्पित है. कर्मचारियों को ओपीएस बहाल कर व महिलाओं को 1500 की सम्मान राशि जारी कर कांग्रेस ने प्रदेश में एक इतिहास रचा है. उन्होंने कर्मचारियों व महिलाओं से कांग्रेस को अपना पूरा समर्थन देने की अपील की है.

'41 हो जाएगी कांग्रेस विधायकों की संख्या'

प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा के छह उपचुनाव भाजपा के षड्यंत्रों का हिस्सा थे. जिसमें वह सफल नहीं हो सकी. अब ये तीन उपचुनाव भी भाजपा के ही एक षड्यंत्र का हिस्सा हैं. जिसमें उसे फिर से मुंह की खानी पड़ेगी. प्रतिभा सिंह ने देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों पार्टी प्रत्यशियों कमलेश ठाकुर, डॉ पुष्पेंद्र वर्मा व हरदीप बाबा की जीत सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर व मजबूत है. तीन उपचुनावों में जीत के बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या 38 से 41 होने जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वो इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरे पर जाएंगी.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार के लिए बुरा सपना ना बन जाए बिलासपुर गोलीकांड, बंबर ठाकुर से तार जुड़ने के बाद बीजेपी ने खोला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details