देहरादून:उत्तराखंड के नगर निगमों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. देहरादून के नगर निगम में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. जहां मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को 1,05,095 वोटों से हराया और मेयर सीट कब्जाया. यह देहरादून नगर निगम में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. बाकी निगमों में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई. वहीं, नगर निगमों में मिली हार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए आत्ममंथन का दौर है. नगर निगमों से कांग्रेस पार्टी को काफी उम्मीदें थी. उनका मानना था कि निगमों में रहने वाले शहरवासी साधन संपन्न, पढ़े लिखे होने के साथ ही वेल ऑफ हैं. उन्हें ये भी उम्मीद थी कि जनता को महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश होगा.