हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम मेयर सीट भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए नाक की सवाल बन गई है. प्रदेश में नगर निकाय सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड के सभी नगर निकाय सीटों की जीतने का दावा किया है.
हल्द्वानी निकाय चुनाव: करन माहरा ने मेयर चुनाव जीतने का किया दावा, CM योगी के दौरे पर साधा निशाना - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने निकाय चुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 11, 2025, 7:07 AM IST
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि हल्द्वानी नगर निगम सीट कांग्रेस जीतने जा रही हैं. जिसके घबराहट से बीजेपी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार में लेकर आ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कर्मों से जीत रही होती तो सीएम योगी आदित्यनाथ को उतारने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव में जा रही है. लेकिन बीजेपी 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारों के साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित हल्द्वानी दौरे पर कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की गढ़वाल की मिट्टी से आते हैं.
गढ़वाल की अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही थी, लेकिन उस समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुप बैठे हुए थे. उन्होंने कहा कि जिस समय शंकराचार्य का अपमान हुआ उस समय योगी आदित्यनाथ कहां थे. यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि केदारनाथ में गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नियम को तोड़ा जाता है, उस समय योगी आदित्यनाथ चुप रह जाते हैं. ऐसे में उत्तराखंड की जनता सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में जवाब मांग रही है. उन्होंने बीजेपी से कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांके और दूसरे के ऊपर उंगली उठाने से पहले अपनी तरफ आने वाली उंगलियों को भी देखें. करन माहरा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अपनी हालत देख ली है. अब भारतीय जनता पार्टी को नगर निगम चुनाव हारने की बारी है.
पढ़ें-आचार संहिता उल्लंघन पर DGP और वन मुखिया से जवाब तलब, IFS अफसरों को चुनाव ड्यूटी से दी राहत