अयोध्या/बस्ती : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 10 में 5 सीटें मांगी हैं. पांच सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का दावा किया है. अजय राय ने कहा कि सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के दल मिलकर चुनाव लडे़ंगे, 10 की 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.
'अजय राय बोले- भाजपा का दावा हवा हवाई' : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा का दावा हवा हवाई है. लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 80 की 80 सीटों पर दावा किया था, उसका हश्र क्या हुआ. उसी तरह से भाजपा का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बस्ती में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में जाते समय अयोध्या में रुके थे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बताते चलें कि 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लडे़गी, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अजीत सिंह पासी और बहुजन समाज पार्टी से रामगोपाल को प्रत्याशी बनाया है. जल्द ही कांग्रेस पार्टी भी समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव मैदान होगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. उत्तर प्रदेश के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है और इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास है.