उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पहुंची कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रियंका गांधी की रैलियों को लेकर की बैठक, भाजपा को घेरा - Kumari Shailaja in Dehradun - KUMARI SHAILAJA IN DEHRADUN

Priyanka rally in Uttarakhand, Uttarakhand Congress election campaign 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी उत्तराखंड में दो जनसभाएं करेंगी. प्रियंका गांधी की रैलियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बैठक ली.

Etv Bharat
देहरादून पहुंची कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 4:29 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उत्तराखंड दौरे पर हैं. पार्टी प्रभारी के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कुमारी शैलजा ने प्रदेश मुख्यालय में 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी की रुड़की और रामनगर में होने वाली जनसभाओं की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर उन्होंने कहा प्रियंका गांधी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में उत्तराखंड में जनसभाएं करने जा रही हैं. उन्होंने कहा प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. आज और कल प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को देखते हुए सभी साथियों से चर्चा की जाएगी. कुमारी शैलजा ने हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में रुड़की में होने जा रही प्रियंका गांधी की जनसभा के लिए कोऑर्डिनेटर के तौर पर सह प्रभारी दीपिका पांडे को नियुक्त किया है. कुमारी शैलजा ने बताया जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को भी जिम्मेदारी दी गई है. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को देखते हुए वह कल रुड़की जा रही हैं.

बीजेपी को बताया सबसे अमीर पार्टी:लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर भी चल रहा है. कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भाजपा को दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बताया है. उन्होंने कहा चारों तरफ भाजपा प्रत्याशियों के होर्डिंग नजर आ रहे हैं. चुनाव में पैसा खूब लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी कैसे बनी यह दुनिया के सामने है. कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया की इलेक्टोरल बॉन्ड कैसे खरीदे गए? कैसे पार्टी की तिजोरी भरी? यह सब लोगों को नजर आ रहा है.

पढ़ें-13 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस के चुनाव प्रचार को देंगी धार, करेंगी जनसभाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details