रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा की पूरी टीम चुनावी सभा के लिए तैयार है. दूसरी ओर अब कांग्रेस के बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं भी शुरू होने वाली है.
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 05 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कांके और मांडू विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं होंगी. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 08 नवंबर को सिमडेगा और लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं होंगी. 09 नवंबर को राहुल गांधी की डालटनगंज और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं होंगी. केशव महतो कमलेश ने बताया कि राहुल गांधी का 08 नवंबर को जमशेदपुर में एक रोड शो भी प्रस्तावित है.
गठबंधन सरकार की उपलब्धियां और सरकार को अस्थिर करने की साजिश को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य की वर्तमान गठबंधन की सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. दूसरी ओर किसानों का कर्ज भी माफ किया है. इसके अतिरिक्त ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गयी है. केंद्र सरकार द्वारा लगातार बाधा उत्पन्न करने के बावजूद यूनिवर्सल पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, गरीब और वंचित समाज के मेधावी बच्चों को विदेश में निशुल्क शिक्षा जैसे अनेकों काम हैं जो जनता को बताए जाएंगे.
इसके साथ-साथ कांग्रेस के स्टार प्रचारक जनता को यह भी बताएंगे कि कैसे आपके वोट से बनीं एक लोकप्रिय निर्वाचित सरकार को लगातार अपदस्थ करने की कोशिश की गई. कैसे भाजपा ने एक युवा आदिवासी और आंदोलनकारी के बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजकर राज्य के विकास को बाधित किया, परिवार को तोड़ा और पार्टी तोड़ने की कोशिश की यह सब विषय कांग्रेस के चुनावी मुद्दे होंगे.