रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो खाली हो रही सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी और महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं हुई है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनकी रणनीति दोनों राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार उतारने की है. ऐसे में अब झामुमो की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो पहली प्राथमिकता वाला उम्मीदवार कांग्रेस का होना चाहिए और उस पर उनका दावा सबसे पुख्ता है. शहजादा अनवर ने कहा कि वर्ष 2020 में विधायकों का अंकगणित पूरा नहीं रहने के बावजूद महागठबंधन की ओर से उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया था. उस समय शिबू सोरेन को राज्यसभा भेजना जरूरी थी. इसलिए उन्हें पहली प्राथमिकता का वोट देकर राज्यसभा भेजा गया था. शहजादा अनवर ने कहा कि 2020 में उन्हें इस आधार पर राज्यसभा के प्रत्याशी बनाया गया था क्योंकि लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. आज अगर वास्तव में महागठबंधन के दल अल्पसंख्यक समुदाय में पॉजिटिव संकेत देना चाहती है तो उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.
झारखंड से राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए चाहिए 27 वोटः
झारखंड में झामुमो विधायक सरफराज आलम के इस्तीफे के बाद निर्वचित विधायकों की कुल संख्या 80 रह जाती है. ऐसे में जब भाजपा के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू के कार्यकाल पूरा होने से खाली हो रही दो सीटों पर अगर दो ही उम्मीदवार हुए तो चुनाव की नौबत नहीं आएगी. लेकिन तीन उम्मीदवार हो गए तब मतदान कराया जाएगा और ऐसे में जिन उम्मीदवारों को 27 वोट मिलेगा वही विजेता होगा.
अब महागठबंधन के दलों की बात करें झामुमो के पास 29 विधायक हैं, वहीं कांग्रेस के पास 16, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के 01 सदस्य, लालू यादव की पार्टी राजद के भी 01 विधायक हैं. सत्ता पक्ष को समर्थन देने की बात करें तो माले के भी एक विधायक हैं. इस तरह महागठबंधन के पास 47 विधायकों का समर्थन स्पष्ट है लेकिन दो उम्मीदवारों की जीत के लिए 54 विधायकों का समर्थन चाहिए. सवाल यह है कि जरूरत से 07 विधायक कम होते हुए भी झामुमो दोनों राज्यसभा सीट पर उम्मीदवार देना क्यों चाहता है? इस सवाल के जवाब में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य कहते हैं कि समय आने पर सभी रणनीति का खुलासा कर दिया जाएगा.