झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 81 सीटों से मंगाई उम्मीदवारों की सूची, स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी नेताओं का भविष्य - Jharkhand assembly elections - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS

Jharkhand assembly elections. कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट से ये तय होगा कि किस नेता को टिकट मिलेगा. झारखंड के सभी 81 सीटों के लिए जिलाध्यक्षों से उम्मीदवारों की सूची मंगाई जा रही है.

Jharkhand assembly elections
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 6:47 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 अक्टूबर में ही होने की संभावना देखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमिटी के गठन कर दिया है. इसके अलावा राज्य के सभी जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्षों से अपने अपने जिले के विधानसभा सीट से संभावित योग्य उम्मीदवारों के नामों की सूची भी मांगी जा रही है.

कांग्रेस नेताओं का बयान (ईटीवी भारत)

ये बनेगा कांग्रेस में टिकट पाने का पैमाना

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ईटीवी भारत से कहते हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होता है.
सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों से अपने अपने क्षेत्र के सुयोग्य उम्मीदवारों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) को समर्पित की जाती है. प्रदेश कांग्रेस द्वारा उन नामों में से सर्वश्रेष्ठ नामों को छांट कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दी जाती है. इसके बाद एक एक नाम पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष चर्चा करते हैं और फिर उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाता है, जो कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भेज दिया जाता है. प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के साथ ही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

टिकट पाने के लिए ये बनता है आधार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा कहते हैं कि विधायक हों या पार्टी पदाधिकारी या फिर आम कार्यकर्ता, सभी को इस कसौटी पर परखा जाएगा.
कांग्रेस पार्टी का विधानसभा टिकट पाने की इच्छा रखने वाले नेताओं ने जनता से कितना संवाद कायम किया, जन मुद्दों और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर वह कितने मुखर अपने क्षेत्र में रहे, विधायक बनने की इच्छा रखने वाले नेताओं का बूथ मैनेजमेंट कैसा है और संगठन में उनका क्या योगदान है, इन सब कसौटी पर उम्मीदवार को परखा जाएगा.

ये बनाये गए हैं झारखंड प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग के अध्यक्ष और सदस्य

झारखंड प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष गिरीश चोडानकर को बनाया गया है. जबकि पूनम पासवान और प्रकाश जोशी सदस्य बनाये गए हैं. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के बारे में जानते हैं, वह समझते हैं कि स्क्रीनिंग कमेटी का कितना महत्व होता है. उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी में योग्य और अनुभवी नेताओं के शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इसका सकारात्मक असर चुनाव नतीजों पर पड़ेगा.

सभी 81 सीटों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तैयार रहेगी लिस्ट

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति ने जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी की पूरी टीम के झारखंड विजिट की संभावना जताते हुए कहा कि राज्य में भले ही हम महागठबंधन में चुनाव लड़ते हैं, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी सभी 81 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का स्क्रीनिंग करेगी. जब सीट शेयरिंग के मुद्दे पर हमारा आलाकमान सहयोगी दलों के साथ बैठेंगे तब वह लिस्ट उनके साथ होगा.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी, गिरीश चोडानकर बने चेयरमैन - Jharkhand assembly elections

गिरिडीह विधानसभा सीट पर कभी कांग्रेस और सीपीआई की बोलती थी तूती, अब भाजपा और झामुमो में है सीधी टक्कर - Giridih Assembly Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details