देहरादून/रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में बुधवार को आई भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक कई जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हैं. जवान फंसे हुए यात्रियों का रेस्क्यू कर रहे हैं. फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा भी सोनप्रयाग में मौजूद है. गुरुवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सोनप्रयाग में फंसे यात्रियों को भोजन वितरित किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रुद्रप्रयाग के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है. उसके बाद कांग्रेस पार्टी डिमांड चार्ट बनाकर सरकार को सौंपेगी.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि टिहरी और केदारनाथ बेल्ट में आपदा की वजह से खासा नुकसान हुआ है. गौरीकुंड के निकट और पिथौरागढ़ में भी अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. देहरादून में भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रखी है. जगह-जगह से भू-कटाव की सूचनाएं भी आ रही है. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में एसडीआरएफ पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है. लेकिन आपदा को लेकर सरकार उदासीन बनी हुई है. अगर सरकार ने पहले तत्परता दिखा दी होती तो इन घटनाओं को रोका जा सकता था.