पाकुड़: जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में कांग्रेस के संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बलमुचु, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, उदय लखमानी, जिला प्रभारी सुल्तान अहमद मुख्य रूप से मौजूद रहे.
कांग्रेस के संवाद आपके साथ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो की तर्ज पर काम करने की आवश्यकता है. पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों को जानने और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने के मकसद से ही संवाद आपके साथ कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किये जा रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड की गठबंधन सरकार को अस्थिर करने, जनहित में काम करने वाले नेताओं को साजिश के तहत फंसाने का भी आरोप लगाया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन की सरकार को अस्थिर करने के लिए कई तरह की साजिश की लेकिन नाकाम साबित हुआ.