रायपुर :छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर तंज कसा है. कौशिल्या माता मंदिर की छत टपकने को लेकर जब सीएम साय से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जिम्मेदार कांग्रेस को ही माना. सीएम साय ने कहा कि पिछली सरकार ने किसी को नहीं छोड़ा, भगवान भी अछूते नहीं रहे.
मुख्यमंत्री विष्णु सहाय आज एक संस्था अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनसे जब माता कौशल्या मंदिर की छत टपकने को लेकर सवाल किया गया है तो साय ने कहा कि पिछली सरकार किसी को कहीं का नहीं छोड़ा
कांग्रेस ने तो भगवान को भी नहीं छोड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)
'' भगवान को भी नहीं छोड़े. कांग्रेस ने अपने किए वादे पूरे नहीं किए. 5 साल में एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए. इसलिए 2023 की विधानसभा चुनाव में उनको सरकार से हाथ धोना पड़ा.'' विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
छत टपकी तो कांग्रेस जिम्मेदार :आपको बता दें कि रायपुर जिला अंतर्गत चंदखुरी में भगवान राम की माता का कौशल्या मंदिर है. यह काफी प्राचीन मंदिर है. जिसका जीणोद्धार कांग्रेस शासन काल में किया गया. उस दौरान इस मंदिर को भव्य रूप दिया गया था. कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र को विकसित करने एड़ी चोटी का जोर लगाया. यहां पर विशालकाय भगवान राम की मूर्ति भी स्थापित की गई. लेकिन कुछ समय बाद ही अब इस मंदिर की छत टपकने की जानकारी आ रही है. जिसे लेकर आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है.