खूंटीःआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खूंटी में रविवार को कांग्रेस की रायशुमारी बैठक संपन्न हुई. खूंटी सांसद के आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश महिला कांग्रेस पर्यवेक्षक आभा सिन्हा, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, जिलाध्यक्ष समेत कई नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.
कांग्रेसियों ने आपस में की रायशुमारी
प्रदेश महिला कांग्रेस पर्यवेक्षक आभा सिन्हा ने खूंटी और तोरपा विधानसभा के लिए सभी संभावित प्रत्याशियों का आवेदन और बायोडाटा संग्रहित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार खूंटी में रविवार को बैठक कर प्रत्याशियों के साथ रायशुमारी की गई है.
चुनाव लड़ने के लिए 19 आवेदन आए हैं
उन्होंने बताया कि खूंटी विधानसभा सीट और तोरपा विधानसभा सीट के लिए एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों ने आवेदन जमा किया है. जिसमें खूंटी के लिए 13 और तोरपा के लिए छह आवेदन पड़े हैं. सभी आवेदन प्रदेश कार्यालय में जमा किए जाएंगे और प्रदेश में स्क्रूटनी के बाद केंद्रीय कमेटी को प्रत्याशियों की सूची भेजी जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक और स्क्रूटनी टीम बनायी गई है.
कांग्रेस आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय
जल्द ही उम्मीदवारों की सूची पर कांग्रेस आलाकमान द्वारा निर्णय लिया जाएगा. हालांकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग स्थानीय चेहरे को प्रमुखता दिए जाने की रही, लेकिन अब यह देखना होगा कि रायशुमारी और स्क्रूटनी के बाद कौन संभावित उम्मीदवार अपनी जगह पक्का कर पाता है.