झारखंड

jharkhand

कांग्रेस की रायशुमारी में आये दर्जनों आवेदन, पूर्व प्रत्याशी से लेकर पूर्व सांसद की पोती भी रेस में - Congress Raishumari

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Congress meeting in Khunti. खूंटी में कांग्रेस की रायशुमारी में एक बार फिर खूंटी और तोरपा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा कांग्रेसियों ने जताई है. इच्छुक आवेदकों का बायोडाटा कलेक्ट किया गया है. जानिए किस सीट के लिए कितने पड़े आवेदन.

Congress Meeting In Khunti
कांग्रेस की रायशुमारी बैठक में मौजूद नेता और कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

खूंटीःआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खूंटी में रविवार को कांग्रेस की रायशुमारी बैठक संपन्न हुई. खूंटी सांसद के आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश महिला कांग्रेस पर्यवेक्षक आभा सिन्हा, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, जिलाध्यक्ष समेत कई नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.

कांग्रेसियों ने आपस में की रायशुमारी

प्रदेश महिला कांग्रेस पर्यवेक्षक आभा सिन्हा ने खूंटी और तोरपा विधानसभा के लिए सभी संभावित प्रत्याशियों का आवेदन और बायोडाटा संग्रहित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार खूंटी में रविवार को बैठक कर प्रत्याशियों के साथ रायशुमारी की गई है.

बयान देतीं महिला कांग्रेस की पर्यवेक्षक आभा सिन्हा और खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चुनाव लड़ने के लिए 19 आवेदन आए हैं

उन्होंने बताया कि खूंटी विधानसभा सीट और तोरपा विधानसभा सीट के लिए एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों ने आवेदन जमा किया है. जिसमें खूंटी के लिए 13 और तोरपा के लिए छह आवेदन पड़े हैं. सभी आवेदन प्रदेश कार्यालय में जमा किए जाएंगे और प्रदेश में स्क्रूटनी के बाद केंद्रीय कमेटी को प्रत्याशियों की सूची भेजी जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक और स्क्रूटनी टीम बनायी गई है.

कांग्रेस आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय

जल्द ही उम्मीदवारों की सूची पर कांग्रेस आलाकमान द्वारा निर्णय लिया जाएगा. हालांकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग स्थानीय चेहरे को प्रमुखता दिए जाने की रही, लेकिन अब यह देखना होगा कि रायशुमारी और स्क्रूटनी के बाद कौन संभावित उम्मीदवार अपनी जगह पक्का कर पाता है.

कांग्रेस की रायशुमारी बैठक में मौजूद नेता और कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

महागठबंधन की बैठक में तय होगी सीटः सांसद

वहीं इस संबंध में खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि महागठबंधन तय करेगा कि तोरपा और खूंटी सीट किसके पक्ष में जाएगा, लेकिन कांग्रेस दोनों सीट के लिए तैयार है. प्रत्येक बूथ से लेकर पंचायत से प्रखंड स्तर पर कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ेगी चुनाव

एक सवाल से जवाब में सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि रिश्तेदारी अपनी जगह पर है. जिसे जिस पार्टी की विचारधारा पसंद है वो उसके साथ है.उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कांग्रेस की विचारधारा का समर्थक रहा हूं. इसलिए कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए काम करूंगा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तोरपा और खूंटी सीट पर मजबूती के साथ लड़ेगी.

ये भी पढ़ें-

भाजपा के किले में सेंधमारी की तैयारी में कांग्रेस, खूंटी और तोरपा से टिकट के कई दावेदार! - Jharkhand Assembly Election 2024

खूंटी में केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कह दी ये बात - Keshav Mahato Kamlesh

कांग्रेस कर रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा में खलल डालने की कोशिश, बीजेपी विधायक के इस आरोप पर खूंटी सांसद का पलटवार - BJP Parivartan Yatra

ABOUT THE AUTHOR

...view details