उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा संपन्न, सरकार पर हमलावर करन माहरा, अनियंत्रित निर्माणकार्यों का मुद्दा उठाया - Kedarnath Uncontrolled Construction

Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra, Congress attacks Dhami government केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही कांग्रेस ने केदारनाथ यात्रा मार्गों पर व्यवस्थआओं को लेकर भी सवाल खड़े किये.

KEDARNATH UNCONTROLLED CONSTRUCTION
कांग्रेस ने केदारनाथ अनियंत्रित निर्माणकार्यों का मुद्दा उठाया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 7:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण शुक्रवार को पूरा हो गया है. कांग्रेस जनों ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना जलाभिषेक करके और क्षेत्रपाल भैरव मंदिर में न्याय की अर्जी लगाकर यात्रा का समापन किया. यात्रा से वापस लौटे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यात्रा के अनुभव साझा किये. साथ ही उन्होंने केदारनाथ में चल रहे अनियंत्रित निर्माण कार्यों को लेकर सरकार पर हमला बोला .

कांग्रेस ने केदारनाथ अनियंत्रित निर्माणकार्यों का मुद्दा उठाया (ETV BHARAT)

करन माहरा ने कहा उन्होंने देखा यात्रा मार्ग पर सरकार का कोई भी ऐसा इंतजाम देखने को नहीं मिला जिससे लोगों को राहत मिल सके. यात्रा रूटों पर कई जगह ऑक्सीजन पार्लरों का अभाव देखने को मिला. गौरीकुंड मार्ग में भी गंभीर परिस्थितियां नजर आई. कांग्रेस के 180 कार्यकर्ताओं को गौरीकुंड मार्ग पर मेडिकल फैसिलिटी देखने को नहीं मिली. करन माहरा ने बताया एक तरफ वहां 5900 शुल्क लेकर खाने पीने की अस्थाई दुकान लगवाई गई तो दूसरी तरफ फॉरेस्ट विभाग ने उन्हीं दुकानदारों के चालान काट दिए. यात्रा मार्गों पर किसी भी विभाग का कोई तालमेल में दिखाई नहीं दिया.

उन्होंने कहा केदारनाथ में कुछ तथाकथित लोगों की तरफ से बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है. दूसरी तरफ प्रदेश में बड़ी त्रासदियां हो रही हैं. केदारनाथ धाम में भारी कंस्ट्रक्शन हो रहा है, लेकिन सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. भाजपा की इन हरकतों से केदारनाथ का अस्तित्व भी खतरे में पड़ सकता है. करन माहरा ने सवाल उठाया कि केदारनाथ हमारे धर्म को परिलक्षित करता है, हमारी आजीविका से जुड़ा मामला है, लेकिन वहां अगर चॉपर्स से यात्रियों को दर्शन कराए जाएंगे तो फिर वहां पर कौन रुकेगा.

केदारनाथ सोने की परत का मामला उठाती रहेगी कांग्रेस:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. यह छोटी जीत है कि दिल्ली के बुराड़ी में श्री केदारनाथ धाम के नाम से अब कोई मंदिर नहीं बनेगा, वहां केदारनाथ मंदिर निर्माण भले ही रोक दिया गया हो लेकिन शिला अभी तक वापस नहीं लाई गई है. मंदिर निर्माण के नाम पर क्यूआर कोड से लिया गया चंदा बीकेटीसी को अब तक ट्रांसफर नहीं किया गया है. केदारनाथ धाम में कथित सोने की चोरी के मामले में भी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति लगातार अपने बयान बदल रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है.

पढे़ं-कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा संपन्न, बाबा केदार के दरबार में लगाई न्याय की अर्जी - Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra

Last Updated : Sep 15, 2024, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details