हल्द्वानी: नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले पर राजनीति भी होनी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने जहां इस हत्याकांड की निंदा की है तो वहीं बीजेपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि दिनदहाड़े खुलेआम गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार की हत्या होना साबित करता है कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.
नैनीताल जिले की हल्द्वानी सीट से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उधमसिंह नगर जिले में अपराधियों का बोलबाला है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. सुमित हृदयेश ने कहा कि बाबा तरसेम सिंह ने एक महीना पहले ही अपनी जान का खतरा बताया था. बावजूद इसके उनको सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई.
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि हत्यारे खुलेआम 10 दिन पहले से नानकमत्ता में छिपे हुए थे, लेकिन पुलिस को उनकी कोई खबर तक नहीं लगी. इससे साबित होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. ऐसे में निर्वाचन आयोग को चाहिए कि उधमसिंह नगर पुलिस में तुरंत बदलाव किया जाए.