देहरादूनः 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और सफल आयोजन के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने 15 फरवरी को देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर और हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने नेशनल गेम्स के सफल आयोजन के लिए दोनों धार्मिक स्थलों पर पूजा करके भगवान से मनोकामना मांगी थी. शनिवार सुबह सबसे पहले खेल मंत्री रेखा आर्य टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने जलाभिषेक और आरती की. वहीं नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले उत्तराखंड के 103 खिलाड़ी जल्द एक साथ महाभोज में जुटेंगे.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा
उन्होंने आयोजन से पहले टपकेश्वर महादेव को पहला निमंत्रण पत्र अर्पित करते हुए भोले बाबा का आशीर्वाद मांगा था. खेल मंत्री ने कहा कि उन्होंने ईश्वर से जितना मांगा था, उससे कही बढ़कर आशीर्वाद मिला. हमारे खिलाड़ी इन खेलों में इतिहास बनाने में कामयाब रहे.
वहीं शाम खेल मंत्री रेखा आर्य हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंची और गंगा आरती में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि
मां गंगा ने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की चुनौती रूपी भवसागर से देवभूमि की नैया को पार लगाया है. मां गंगा के आशीर्वाद से ही सब कुछ निर्विघ्न और सफल रूप से संपन्न हो सका.
जल्द डाइनिंग टेबल पर होगी चैंपियंस मीट: प्रदेश के सात जिलों के 12 शहरों में अलग-अलग इवेंट्स में चैंपियन बने उत्तराखंड के 103 सितारें जल्द ही एक महाभोज में एकजुट होंगे. खेल मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर खेल विभाग यह आयोजन करने जा रहा है. इसके अलावा पदक विजेताओं को मिलने वाली नकद धनराशि और अन्य सरकारी घोषणाओं को भी जल्द से जल्द अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए गए हैं.
नमामि शम्भुं पुरुषं पुराणं,नमामि सर्वज्ञमपारभावम् ।
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) February 15, 2025
नमामि रुद्रं प्रभुमक्षयं तं, नमामि शर्वं शिरसा नमामि ॥
38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन के बाद आज देहरादून में श्री टपकेश्वर महादेव के दर्शन कर बाबा का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय खेल शुरू होने से पहले मैंने इन खेलों का पहला… pic.twitter.com/3rCmFM8yMi
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन विकेंद्रित रूप में कुल 12 स्थान पर किया गया था. इन खेलों में औपचारिक रूप से कोई खेल गांव नहीं बनाया गया था. यही वजह है कि अलग-अलग इवेंट में चैंपियन बने युवा अभी आपस में भी एक दूजे से परिचित नहीं हुए हैं.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि जल्द ही सभी पदक विजेताओं के सम्मान में एक विशेष भोज खेल विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा. इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा. सरकार ने पदक विजेताओं के लिए जो भी घोषणाएं की थीं, उनके क्रियान्वयन में बिल्कुल देरी नहीं की जाएगी.
![38TH NATIONAL GAMES](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/23551631_uk-deh-03-rekha-invite-all-medal-holder-athlete-vis-byte-7205800_15022025190833_1502f_1739626713_925.jpg)
खेल मंत्री ने बताया कि खिलाड़ियों को मिलने वाली नकद इनाम राशि और गोल्ड मेडल विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की जो घोषणा की थी. उन पर अमल करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में तैयार की लिगेसी, अब वर्ल्ड क्लास इक्यूपमेंट्स की मेंटेनेंस बड़ी चुनौती
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स में बने कीर्तिमान, बने अट्ठावन नए रिकॉर्ड, पढ़ें खबर