देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कैबिनेट में लाई गई आबकारी नीति पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश शराब की शराब की बोतलों पर लगाए जाने वाले होलोग्राम पर प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप लगाया है. करन माहरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले के प्राचीर से घोषणा की थी कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा, क्योंकि इससे पर्यावरण को गंभीर खतरा है, लेकिन उत्तराखंड आबकारी विभाग लगातार मनमानी करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रधानमंत्री के निर्देशों के खिलाफ बढ़ावा देने का काम कर रहा है.
करन माहरा ने कहा आबकारी विभाग ने 20 अगस्त 2023 को उत्तराखंड में शराब की बोतलों में लगने वाले होलोग्राम का टेंडर निकला. जिसमें उन्होंने प्लास्टिक युक्त 36 माइक्रोन का होलोग्राम लगाने की मांग रखी, जबकि इस पर वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में उत्तराखंड आबकारी विभाग प्लास्टिक युक्त होलोग्राम को लगाकर प्रदेश के पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा कर रहा है. उन्होंने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.