अजमेर: संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर अमित शाह की ओर से की गई टिप्पणी के विरोध में शहर में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी अमित शाह के पुतले के साथ रैली के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें जिला मुख्यालय के बाहर ही रोक लिया. शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से भी जीसीए चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस ने अमित शाह के बयान के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Ajmer) अजमेर दक्षिण से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रही द्रौपदी कोली के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, प्रदेश सचिव डॉ सुनील लारा समेत कई पार्षद प्रदर्शन में शामिल रहे. जिला मुख्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने अमित शाह का पुतला जलाकर अपने रोष का जाहिर किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि अमित शाह उच्च पद पर आसीन हैं. पद पर रहते हुए उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ जो बयान दिया है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं. कांग्रेस की मांग है कि अमित शाह अपने पद से इस्तीफा दें. इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया है.
पढ़ें:राजेंद्र राठौड़ बोले- कांग्रेस को अपच की बीमारी, वाटर कैनन के इस्तेमाल की जांच करेगी सरकार - BJP TARGETS CONGRESS
डॉ अंबेडकर दलितों के नहीं, राष्ट्र के नेता:द्रौपदी कोली ने कहा कि अमित शाह ने के इस बयान को देश बर्दाश्त नहीं करेगा. डॉ भीमराव अंबेडकर ने केवल दलितों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए संविधान का निर्माण किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद देश में अराजकता पैदा करना है और असल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना है. डॉ सुनील लारा ने कहा कि अमित शाह शायद भूल गए हैं कि संसद की व्यवस्था भी डॉ भीमराव अंबेडकर की देन है. जबकि भाजपा के लोग देश का बंटवारा चाहते हैं. संसद में अडानी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए अमित शाह ने ऐसा बयान दिया है.
पढ़ें:युवा कांग्रेस 21 दिसम्बर को करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव, अध्यक्ष बोले- युवाओं व किसानों के हक के लिए लड़ेंगे लड़ाई
इधर, अमित शाह के डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से भी जीसीए चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसी बड़ी संख्या में जीसीए चौराहे पर जुटे. जहां उन्होंने अमित शाह का पुतला फूंका. प्रदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन समेत कई कांग्रेस वरिष्ठ नेता, पार्षद और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
डीडवाना में निकाली रैली: डीडवाना में अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति और मेघवाल समाज विकास संस्थान की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. मेघवाल समाज के अध्यक्ष एसआर लुनिया ने बताया कि अंबेडकर सर्किल से कोर्ट परिसर तक रैली निकाली गई. रैली में दलित समाज के लोग गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे थे. साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में गृहमंत्री के संसद में बाबा साहब अम्बेडकर को लेकर दिए गए बयान की निंदा की गई.
धौलपुर में भी विरोध प्रदर्शन:कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि भाजपा और उसके नेता संविधान पर भरोसा नहीं करते हैं. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का भाजपा द्वारा अपमान किया जाता है. संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से भीमराव अंबेडकर के नाम का संबोधन किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी देश के संविधान को कभी भी खत्म नहीं होने देगी. कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री से गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है.